कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (ROAD ACCIDENT IN HIMACHAL) हैं. प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसके कारण मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामले में सुबाथू-कुनिहार सड़क पर बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
हादसा गंबर पुल का है. जहां पर चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गंबर नदी में जा (GAMBER PUL KUNIHAR SUBATHU ROAD) गिरी. इस हादसे में गाड़ी में सवार एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और नदी से घायलों को बाहर निकलने का प्रयास किया.साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा हैं कि मृतक भाई-बहन (ACCIDENT IN GAMBER PUL KUNIHAR) थे. यह दर्दनाक हादसा किन कारणों से हुए इसकी पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि सोलन के गंबर पुल में लगातार हादसे हो रहे हैं. यहां पर अभी तक कई लोग अपने जीवन को गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के दौरान बीड़ बिलिंग में दो की मौत, डीसी ने दिए जांच के आदेश