सोलन: प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आए थे. वहीं, अब पंचकूला ऑल केमिस्ट से इलाज करवा रही बद्दी की रहने वाली 53 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली की सोलन के दून उपमंडल की ग्राम पंचायत मंघाला की 53 वर्षीय महिला का ऑल केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में रसौली का ऑपरेशन हुआ था. इस दौरान इनमे कोरोना के लक्षण दिखे थे. जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिला प्रशासन नालागढ़ ने महिला के घर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है और दमकल विभाग पूरे इलाके को सेनिटाइज कर रहा है. महिला के संपर्क में आए उसके परिवार के 7 सदस्यों को जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
हेल्थ विभाग सभी के ब्लड सैंपल ले रहा है. एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मंघाला पंचायत की रहने वाली 53 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे एरिया को सील कर दिया है और री सैंपलिंग की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग से परामर्श लेकर महिला को शिफ्ट किया जाएगा. हमीरपुर में शुक्रवार को भी कोरोना के 12 नए मामले आए हैं. हिमाचल में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 165 पहुंच गई है, जिनमें 103 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं.