ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, शिमला में यहां पकौड़े बेचे - शिमला की ताजा खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान शिमला में कार्यकर्ताओं ने लोअल बाजार में पकौड़े बेचकर विरोध जताया. युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था वह पूरा नहीं किया.

युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 3:41 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर ,जहां भाजपा ने मिठाइयां बांटी. वहीं ,युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश में जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस ने केक काटा और नुक्कड़ नाटक और पकौड़े बेच कर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने देश के युवाओं से रोजगार के नाम पर ठगी की है. 2 करोड़ नौकरियों का वादा खोखला साबित हुआ, जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया.

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही. जिससे युवा खुदकुशी करने को मजबूर हैं. पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने को कहा जा रहा है. निगम भंडारी ने बताया कि 2 करोड़ नौकरी हर वर्ष देने के झूठे वादे से नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का चुनाव में अपार सहयोग अर्जित किया, लेकिन नौकरी देना तो दूर पर जो नौकरियां थीं वो भी नोटबंदी, लॉकडाउन और गलत नीतियों और निर्णयों ने छीन लीं.

वीडियो.

जिनकी नौकरी बच गई उन्हें भी डर सता रहा कि कब नौकरी चली जाएगी. उन्होंने कहा कि हर साल हजारों युवा खुदकुशी कर रहे और इस और सरकार का ध्यान नहीं है. युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान केक भी काटा और सरकार से मांग की अपने किए गए वादों को पूरा करें.

ये भी पढ़ें :PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर ,जहां भाजपा ने मिठाइयां बांटी. वहीं ,युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. प्रदेश में जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजधानी शिमला में भी युवा कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस ने केक काटा और नुक्कड़ नाटक और पकौड़े बेच कर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने देश के युवाओं से रोजगार के नाम पर ठगी की है. 2 करोड़ नौकरियों का वादा खोखला साबित हुआ, जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया.

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही. जिससे युवा खुदकुशी करने को मजबूर हैं. पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़े बेचने को कहा जा रहा है. निगम भंडारी ने बताया कि 2 करोड़ नौकरी हर वर्ष देने के झूठे वादे से नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का चुनाव में अपार सहयोग अर्जित किया, लेकिन नौकरी देना तो दूर पर जो नौकरियां थीं वो भी नोटबंदी, लॉकडाउन और गलत नीतियों और निर्णयों ने छीन लीं.

वीडियो.

जिनकी नौकरी बच गई उन्हें भी डर सता रहा कि कब नौकरी चली जाएगी. उन्होंने कहा कि हर साल हजारों युवा खुदकुशी कर रहे और इस और सरकार का ध्यान नहीं है. युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान केक भी काटा और सरकार से मांग की अपने किए गए वादों को पूरा करें.

ये भी पढ़ें :PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.