ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में आगामी 48 घंटों तक खराब रहेगा मौसम, तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना विभाग ने जताई है. शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान जहां निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

मौसम
हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 8:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर के लिए चंबा ,कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं, मध्यवर्ती जिलों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली, वहीं मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हुई. पिछले चार दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन आगामी 48 घंटों के लिए पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां एक ओर भारी बर्फबारी होने की संभावना है, वहीं मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने का पूर्व अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर के बाद प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

वीडियो

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

वहीं, उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिले में भी 23 से 25 और 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका है. बीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार मनाली-लेह शनल हाईवे-03, बारालाचा पास बर्फबारी के कारण बंद है. इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे जाने वाले मालवाहक ट्रकों के लिए आवजाही बंद रहेगी. काफी संख्या में लेह जाने वाले मालवाहक ट्रकों के खराब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की सूचना है. ऐसे में फिलहाल ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी.

उपायुक्त ने विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें. यदि किसी को कोई अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत रहती है, तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594-61355 के अलावा 01900-202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें.

ये भी पढ़ें : देश-विदेश के सैलानियों की पहली पसंद बन रहे कुल्लू के MUD HOUSE, पर्यावरण संरक्षण को मिल रहा बढ़ावा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर के लिए चंबा ,कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं, मध्यवर्ती जिलों और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली, वहीं मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश हुई. पिछले चार दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन आगामी 48 घंटों के लिए पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां एक ओर भारी बर्फबारी होने की संभावना है, वहीं मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश होने का पूर्व अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर के बाद प्रदेश में दो-तीन दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.

वीडियो

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

वहीं, उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि जिले में भी 23 से 25 और 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका है. बीआरओ से प्राप्त सूचना के अनुसार मनाली-लेह शनल हाईवे-03, बारालाचा पास बर्फबारी के कारण बंद है. इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे जाने वाले मालवाहक ट्रकों के लिए आवजाही बंद रहेगी. काफी संख्या में लेह जाने वाले मालवाहक ट्रकों के खराब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की सूचना है. ऐसे में फिलहाल ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी.

उपायुक्त ने विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें. यदि किसी को कोई अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत रहती है, तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594-61355 के अलावा 01900-202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें.

ये भी पढ़ें : देश-विदेश के सैलानियों की पहली पसंद बन रहे कुल्लू के MUD HOUSE, पर्यावरण संरक्षण को मिल रहा बढ़ावा

Last Updated : Oct 22, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.