शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 19 से 22 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है.
मानसून में अब तक सिरमौर, लाहौल स्पीति में सबसे कम और कांगड़ा, धर्मशाला, ऊना जिलों में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक (director of meteorological department) सुरेन्द्र पॉल ने बताया मानसून धीमा पड़ा, लेकिन जल्द तेजी आने के आसार हैं. सितंबर अंत तक मानसून हिमाचल में रहने वाला है. नेशनल हाईवे व पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
बता दें की इस बार हिमाचल में बारिश आफत बनकर बरसी है. प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं कई लोगों की जान भी गई है. अभी भी प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं होने का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. फिलहाल प्रशासन ने भी लोगों को अभी नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल