शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में शुक्रवार और शनिवार को अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट रहेगा.
मौसम खराब होने की संभावना
प्रदेश में 18 अप्रैल को मौसम खराब रहेगा, जबकि 19 अप्रैल को मौसम साफ रहने के बाद 20 और 21 अप्रैल को फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. वीरवार को शिमला में आसमान में दिनभर हल्के बादल छाए रहे. कुल्लू-मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ बना रहा
बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.
ये रहा तापमान
प्रदेश में वीरवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.4, नाहन में 34.0, बिलासपुर में 33.0, सोलन में 32.8, हमीरपुर में 31.8, सुंदरनगर में 29.7, कांगड़ा में 28.8, शिमला में 24.8, भुंतर में 24.5, धर्मशाला में 24.4, चंबा में 21.4, कल्पा में 19.1, डलहौजी में 14.8 और केलांग में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: दिव्यांग भतीजी को गालियां देता था चाचा, विरोध करने पर भाई को मार दी गोली