ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल - बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (weather update of himachal pradesh) रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी इजाफा होगा.

weather forecast of himachal
हिमाचल मौसम अपडेट
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 9:16 AM IST

शिमला: उत्तर भारत में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण देश के कई राज्यों में बारिश होने के भी आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, केरल के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में हल्की बारिश (alert for rain) के आसार हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (weather update of himachal pradesh) रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी इजाफा होगा.

हिमाचल मौसम अपडेट
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C11°C
सोलन28°C10°C
हमीरपुर29°C11°C
मंडी30°C9°C
बिलासपुर31°C11°C
ऊना31°C10°C
कांगड़ा29°C11°C
सिरमौर28°C16°C
कुल्लू28°C8°C
चंबा28°C12°C
किन्नौर16°C3°C
लाहौल-स्पीति3°C-1°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंडी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शिमला: उत्तर भारत में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण देश के कई राज्यों में बारिश होने के भी आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, केरल के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में हल्की बारिश (alert for rain) के आसार हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (weather update of himachal pradesh) रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है. मौसम साफ रहने से तापमान में भी इजाफा होगा.

हिमाचल मौसम अपडेट
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला21°C11°C
सोलन28°C10°C
हमीरपुर29°C11°C
मंडी30°C9°C
बिलासपुर31°C11°C
ऊना31°C10°C
कांगड़ा29°C11°C
सिरमौर28°C16°C
कुल्लू28°C8°C
चंबा28°C12°C
किन्नौर16°C3°C
लाहौल-स्पीति3°C-1°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और बिलासपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंडी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.