ETV Bharat / city

Weather Forecast: जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. जबकि ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश की ऊंची चोटियों में बीते दो दिनों में हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है.

मौसम अपडेट
मौसम अपडेट
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:23 AM IST

शिमला: दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़े जाने के कारण उत्तर और मध्य भारत के कई भागों समेत राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ी है. वहीं, देश के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो, आज कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिण महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. निचले स्तरों में उत्तर पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने से दिल्ली के प्रदूषण में सुधार होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. जबकि ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश की ऊंची चोटियों में बीते दो दिनों में हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है.

वीडियो

एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला18°C7°C
सोलन25°C5°C
हमीरपुर26°C8°C
मंडी27°C5°C
बिलासपुर27°C9°C
ऊना28°C10°C
कांगड़ा22°C11°C
सिरमौर26°C12°C
कुल्लू25°C5°C
चंबा24°C7°C
किन्नौर16°C1°C
लाहौल-स्पीति11°C-2°C

ये भी पढे़ं: राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत

शिमला: दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे फोड़े जाने के कारण उत्तर और मध्य भारत के कई भागों समेत राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ी है. वहीं, देश के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो, आज कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिण महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. निचले स्तरों में उत्तर पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने से दिल्ली के प्रदूषण में सुधार होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. जबकि ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, प्रदेश की ऊंची चोटियों में बीते दो दिनों में हुए हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है.

वीडियो

एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला18°C7°C
सोलन25°C5°C
हमीरपुर26°C8°C
मंडी27°C5°C
बिलासपुर27°C9°C
ऊना28°C10°C
कांगड़ा22°C11°C
सिरमौर26°C12°C
कुल्लू25°C5°C
चंबा24°C7°C
किन्नौर16°C1°C
लाहौल-स्पीति11°C-2°C

ये भी पढे़ं: राजधानी शिमला में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की दरें कम होने से लोगों को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.