शिमला: राजधानी में बरसात का मौसम शुरू होते ही असुरक्षित भवन और पेड़ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. इसी के चलते क्षेत्र के तारा हॉल में एक असुरक्षित मकान का आधा हिस्सा सड़क पर जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें शहर में कई भवन अनसेफ घोषित हो चुके हैं. जिससे इन्हें खाली करने के आदेश नगर निगम शिमला ने जारी किए हैं, लेकिन अभी भी आधे से ज्यादा भवनों में लोग रह रहे हैं. ऐसे में कभी कोई खतरा होने की आशंका बनी रहती है.
सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया. हालांकि सड़क से मलबा हटाते वक्त नगर निगम के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भवन गिरने से मार्ग पर यातायात व्यवस्था ठप रही, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये भवन काफी पुराना था और इसका कुछ हिस्सा टूट गया था और अभी भी मलबा गिर रहा है. जिससे स्थानीय जनता को हमेशा कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है, इसलिए प्रशासन से मकान को गिराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 14 जुलाई 2019 का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत