शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बर्फबारी के कारण भी आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला के उपमंडल ठियोग (ROAD ACCIDENT IN THEOG SHIMLA) का है. जहां बर्फबारी के कारण मंगलवार की रात एक कार खाई में (two person die in theog) जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठियोग उपमंडल के मतियाना इलाके में एक कार रात के अंधेरे में करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और ठियोग के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो (Road Accident in Himachal) गई. हादसा घोड़ी नाला के पास बीती रात मंगलवार को पेश आया है.
मृतकों की पहचान हिमांशु(38 वर्ष), पुत्र शम्मी शर्मा और मनीष शर्मा (25 वर्ष), पुत्र श्याम लाल के तौर पर हुई है. दोनों ठियोग तहसील के गब्बास गांव के रहने वाले थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात को अपने गांव लौटते वक्त घोड़ी नाला-भड़ाना सम्पर्क मार्ग पर कार हादसे का शिकार हुई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कड़ाके की ठंड के बीच शवों को खाई से निकालने में ठियोग पुलिस दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि (shimla dsp on road accident) की है. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई