ETV Bharat / city

SHIMLA: ढली सब्जी मंडी से मुजफ्फरपुर के लिए निकला ट्रक 650 सेब की पेटियों के साथ गायब, FIR दर्ज

राजधानी शिमला के ढली थाना के तहत 650 सेब की पेटियों से लदा ट्रक रास्ते से गायब होने का मामला दर्ज किया गया (Truck missing with 650 apple boxes from Shimla) है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर और मालिक दोनों ने उनके साथ धोका किया है और सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं. मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की (SP Shimla on apple truck missing case) है.

Truck missing with 650 apple boxes.
शिमला से बिहार जा रहा सेब का ट्रक गायब.
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 3:08 PM IST

शिमला: हिमाचल के शिमला स्थित रोहड़ू के बाद अब ढली थाना के तहत 650 सेब की पेटियों से लदा ट्रक रास्ते से गायब होने का मामला दर्ज किया गया (Truck missing with 650 apple boxes from Shimla) है. ये ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए निकला था जो अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. ऐसे में पीड़ित ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

पुलिस के अनुसार विनीत कुमार श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी भट्टाकुफर शिमला में कारोबार करते हैं और वह हाउस नंबर 13/9 राम स्ट्रीट, डाकघर समाना के पजिला पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी कंपनी सेब और अन्य फलों के लिए ट्रक प्रदान करती (Truck missing with 650 apple boxes) है. शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 23 सितंबर को सब्जी मंडी ढली से एक ट्रक नंबर UP14FT-1650 650 सेब की पेटियां लोड कर भट्टाकुफर सेब मंडी से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए निकला, लेकिन वह अभी तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचा है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर और मालिक दोनों ने उनके साथ धोखा किया है और सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं. मामले की जांच हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार कर रहे हैं. मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका ने की (SP Shimla on apple truck missing case) है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,120 (B) के तहत दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: सेब ट्रक चोरी मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल के शिमला स्थित रोहड़ू के बाद अब ढली थाना के तहत 650 सेब की पेटियों से लदा ट्रक रास्ते से गायब होने का मामला दर्ज किया गया (Truck missing with 650 apple boxes from Shimla) है. ये ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए निकला था जो अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. ऐसे में पीड़ित ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

पुलिस के अनुसार विनीत कुमार श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी भट्टाकुफर शिमला में कारोबार करते हैं और वह हाउस नंबर 13/9 राम स्ट्रीट, डाकघर समाना के पजिला पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी कंपनी सेब और अन्य फलों के लिए ट्रक प्रदान करती (Truck missing with 650 apple boxes) है. शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 23 सितंबर को सब्जी मंडी ढली से एक ट्रक नंबर UP14FT-1650 650 सेब की पेटियां लोड कर भट्टाकुफर सेब मंडी से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए निकला, लेकिन वह अभी तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचा है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर और मालिक दोनों ने उनके साथ धोखा किया है और सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं. मामले की जांच हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार कर रहे हैं. मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका ने की (SP Shimla on apple truck missing case) है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 406,120 (B) के तहत दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: सेब ट्रक चोरी मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 9, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.