ETV Bharat / city

शिमला: टालैंड में सड़क किनारे खड़े कैंटर पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

शनिवार देर रात हुई बारिश से खलीनी आईएसबीटी बाईपास मार्ग पर टालैंड में एक पेड़ अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में एक सड़क किनारे खड़ा कैंटर आ गया. कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत ये रही कि कैंटर के अंदर कोई नहीं बैठा था. जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया.

Tree fell on mini truck in Talland Shimla, टालैंड शिमला में मिनी ट्रक पर गिरा पेड़
फोटो.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:26 AM IST

शिमला: जिले में शनिवार से हो रही बारिश आफत बन गई है. शनिवार देर रात हुई बारिश से खलीनी आईएसबीटी बाईपास मार्ग पर टालैंड में एक पेड़ अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में एक सड़क किनारे खड़ा कैंटर आ गया. कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Tree fell on mini truck in Talland Shimla, टालैंड शिमला में मिनी ट्रक पर गिरा पेड़
फोटो.

गनीमत ये रही कि कैंटर के अंदर कोई नहीं बैठा था. जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं, पेड़ के गिरने से यातायात ठप रहा और बाईपास होकर आईएसबीटी जाने वाली गाड़ियां फंस गई. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. गौरतलब है कि बारिश के कारण 2 सप्ताह पहले भी पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण एक गाड़ी दब गई थी.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

शिमला: जिले में शनिवार से हो रही बारिश आफत बन गई है. शनिवार देर रात हुई बारिश से खलीनी आईएसबीटी बाईपास मार्ग पर टालैंड में एक पेड़ अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में एक सड़क किनारे खड़ा कैंटर आ गया. कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Tree fell on mini truck in Talland Shimla, टालैंड शिमला में मिनी ट्रक पर गिरा पेड़
फोटो.

गनीमत ये रही कि कैंटर के अंदर कोई नहीं बैठा था. जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं, पेड़ के गिरने से यातायात ठप रहा और बाईपास होकर आईएसबीटी जाने वाली गाड़ियां फंस गई. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. गौरतलब है कि बारिश के कारण 2 सप्ताह पहले भी पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण एक गाड़ी दब गई थी.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.