ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - ऊना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नशे के सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंद है, लेकिन लत का शिकार हुए बच्चे किसी न किसी तरह इनका जुगाड़ कर ही लेते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन ने स्कूली बच्चों के धूम्रपान सम्बंधित व्यवहार पर सर्वे किया है. जिसके अनुसार 24.9 फीसदी छात्र और 8.9 फीसदी छात्राओं (Smoking habit of school going youth) ने कम से कम एक बार स्मोकिंग का नशा आजमा कर देखा है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:02 PM IST

Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नशे के सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंद है, लेकिन लत का शिकार हुए बच्चे किसी न किसी तरह इनका जुगाड़ कर ही लेते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन ने स्कूली बच्चों के धूम्रपान सम्बंधित व्यवहार पर सर्वे किया है. जिसके अनुसार 24.9 फीसदी छात्र और 8.9 फीसदी छात्राओं (Smoking habit of school going youth) ने कम से कम एक बार स्मोकिंग का नशा आजमा कर देखा है.

Himachal BJP Cyber Team: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तैयार की नई साइबर टीम

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal BJP announced Cyber Team) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Members of BJP Cyber Team Himachal ) संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है. उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

PM Modi rally in Mandi: सीएम जयराम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस दौरान सीएम ने पड्डल मैदान में अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए.

Rape case in UNA: 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना ऊना के (Woman Police station Una) तहत एक गांव में करीब 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in UNA) आया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 21 वर्षीय युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की (Minor girl raped in UNA) जा रही है.

National Mathematics Day 2021: इस दिन हमीरपुर कॉलेज में 'गणित का अन्य विषयों में महत्व' विषय पर होगी संगोष्ठी

राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाता (National Mathematics Day) है. इसी अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन होगा. एक दिवसीय इस संगोष्ठी (Mathematics Day celebrated in Hamirpur) में गणित का अन्य विषयों में महत्व क्या है इस पर चर्चा की जाएगी और छात्रों के लिए राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड और प्रश्रोतरी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी.

सुंदरनगर में अधिवक्ताओं से मिले राकेश जम्वाल, समस्याएं भी सुनीं

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के (MLA Rakesh Jamwal in sundernagar) विधायक राकेश जम्वाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बार रूम में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को भी सुना और उन्हें पूरी करने का आश्वासन (Rakesh Jamwal met advocates in Sundernagar) भी दिया.

रामपुर के खनेरी अस्पताल में एक्स रे प्लांट स्थापित करने का काम शुरू, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा

रामपुर के खनेरी अस्पताल में पहुंचे नए एक्स-रे प्लांट को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही एक्स-रे प्लांट को जल्द ही इंस्टॉल कर दिया (X Ray plant in Khaneri Hospital) जाएगा. एक्स-रे प्लांट के इंजीनियर संदीप भारद्वाज ने बताया कि अगले 2 दिन में प्लांट को इंस्टॉल करक स्वास्थ्य विभाग रामपुर को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर 500 एमए का एक्स-रे प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जिसमें एक दिन में पांच सौ के करीब एक्स-रे किए जाएंगे.

सीएम जयराम का पालमपुर दौरा: PM मोदी की रैली को लेकर विधायकों के साथ की बैठक

मंडी में होने वाले 4 साल के समारोह में इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी मुख्य अतिथि के तौर (PM Modi Mandi visit)में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज इस रैली को सफल बनाने के लिए पालमपुर(CM Jairam visit to Palampur) पहुंचे.

Nigam Bhandari on jairam government: जश्न के बजाए अपने विकास कार्यों की जानकारी दे सरकार: निगम भंडारी

कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Himachal Pradesh Youth Congress) निगम भंडारी ने कहा कि 27 दिसंबर को मंडी में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार को जश्न के साथ-साथ जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर प्रदेश की जनता के लिए क्या-क्या काम किया. निगम भंडारी (Nigam Bhandari on jairam government) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 4 सालों से सिर्फ जशन ही मना रही है, जबकि उन्हें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को करना था.

Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी को नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स में नहीं मिला इलाज, जिला अस्पताल बिलासपुर बना सहारा

बिलासपुर ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला एम्स संस्थान बिलासपुर (Treatment in AIIMS Bilaspur) में घायलों का उपचार नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार को एम्स संस्थान के साथ कोठीपुरा में हुए सड़क हादसे (road accident in kothipura) में सामने आया. जिसमें आईपीएच विभाग के धर्मपाल उम्र 39 साल कर्मचारी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. ऐसे में वाहन चालक तो मौके पर फरार हो गया, लेकिन घायल को सड़क पर तड़पता देख ग्रामीणों को उसे नजदीकी एम्स संस्थान में पहुंचाया, लेकिन हैरान करने की बात तब सामने आई जब एम्स में तैनात चिकित्सकों ने मरीज का इलाज करने के लिए मनाही कर दी और कहा कि उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. इसलिए आप मरीज को जिला अस्पताल में ले जाएं.

ये भी पढ़ें: Red Bridge of Pandoh Mandi: 100 वर्ष पुराने लाल पुल की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा

Smoking habit of school going youth: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नशे के सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंद है, लेकिन लत का शिकार हुए बच्चे किसी न किसी तरह इनका जुगाड़ कर ही लेते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन ने स्कूली बच्चों के धूम्रपान सम्बंधित व्यवहार पर सर्वे किया है. जिसके अनुसार 24.9 फीसदी छात्र और 8.9 फीसदी छात्राओं (Smoking habit of school going youth) ने कम से कम एक बार स्मोकिंग का नशा आजमा कर देखा है.

Himachal BJP Cyber Team: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तैयार की नई साइबर टीम

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal BJP announced Cyber Team) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Members of BJP Cyber Team Himachal ) संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है. उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

PM Modi rally in Mandi: सीएम जयराम ने मंडी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) की तैयारियों का जायजा (CM Jairam inspected PM Modi rally preparations) लिया. इस दौरान सीएम ने पड्डल मैदान में अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश (CM Jairam inspected paddal ground preparation) दिए.

Rape case in UNA: 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना ऊना के (Woman Police station Una) तहत एक गांव में करीब 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने (Rape case in UNA) आया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर 21 वर्षीय युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की (Minor girl raped in UNA) जा रही है.

National Mathematics Day 2021: इस दिन हमीरपुर कॉलेज में 'गणित का अन्य विषयों में महत्व' विषय पर होगी संगोष्ठी

राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर को मनाया जाता (National Mathematics Day) है. इसी अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन होगा. एक दिवसीय इस संगोष्ठी (Mathematics Day celebrated in Hamirpur) में गणित का अन्य विषयों में महत्व क्या है इस पर चर्चा की जाएगी और छात्रों के लिए राज्य स्तरीय गणित ओलंपियाड और प्रश्रोतरी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी.

सुंदरनगर में अधिवक्ताओं से मिले राकेश जम्वाल, समस्याएं भी सुनीं

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के (MLA Rakesh Jamwal in sundernagar) विधायक राकेश जम्वाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बार रूम में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को भी सुना और उन्हें पूरी करने का आश्वासन (Rakesh Jamwal met advocates in Sundernagar) भी दिया.

रामपुर के खनेरी अस्पताल में एक्स रे प्लांट स्थापित करने का काम शुरू, जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा

रामपुर के खनेरी अस्पताल में पहुंचे नए एक्स-रे प्लांट को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही एक्स-रे प्लांट को जल्द ही इंस्टॉल कर दिया (X Ray plant in Khaneri Hospital) जाएगा. एक्स-रे प्लांट के इंजीनियर संदीप भारद्वाज ने बताया कि अगले 2 दिन में प्लांट को इंस्टॉल करक स्वास्थ्य विभाग रामपुर को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर 500 एमए का एक्स-रे प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जिसमें एक दिन में पांच सौ के करीब एक्स-रे किए जाएंगे.

सीएम जयराम का पालमपुर दौरा: PM मोदी की रैली को लेकर विधायकों के साथ की बैठक

मंडी में होने वाले 4 साल के समारोह में इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी मुख्य अतिथि के तौर (PM Modi Mandi visit)में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज इस रैली को सफल बनाने के लिए पालमपुर(CM Jairam visit to Palampur) पहुंचे.

Nigam Bhandari on jairam government: जश्न के बजाए अपने विकास कार्यों की जानकारी दे सरकार: निगम भंडारी

कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Himachal Pradesh Youth Congress) निगम भंडारी ने कहा कि 27 दिसंबर को मंडी में भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है, लेकिन सरकार को जश्न के साथ-साथ जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आखिर प्रदेश की जनता के लिए क्या-क्या काम किया. निगम भंडारी (Nigam Bhandari on jairam government) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 4 सालों से सिर्फ जशन ही मना रही है, जबकि उन्हें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को करना था.

Treatment in AIIMS Bilaspur: आईपीएच कर्मचारी को नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स में नहीं मिला इलाज, जिला अस्पताल बिलासपुर बना सहारा

बिलासपुर ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला एम्स संस्थान बिलासपुर (Treatment in AIIMS Bilaspur) में घायलों का उपचार नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार को एम्स संस्थान के साथ कोठीपुरा में हुए सड़क हादसे (road accident in kothipura) में सामने आया. जिसमें आईपीएच विभाग के धर्मपाल उम्र 39 साल कर्मचारी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. ऐसे में वाहन चालक तो मौके पर फरार हो गया, लेकिन घायल को सड़क पर तड़पता देख ग्रामीणों को उसे नजदीकी एम्स संस्थान में पहुंचाया, लेकिन हैरान करने की बात तब सामने आई जब एम्स में तैनात चिकित्सकों ने मरीज का इलाज करने के लिए मनाही कर दी और कहा कि उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. इसलिए आप मरीज को जिला अस्पताल में ले जाएं.

ये भी पढ़ें: Red Bridge of Pandoh Mandi: 100 वर्ष पुराने लाल पुल की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.