ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - कलह की चिट्ठी

दयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर 221 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. नेशनल हाईवे-707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. कालीढांक व बड़वास के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का नामोनिशान नहीं रहा. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 11:04 AM IST

बारिश का कहर! लाहौल घाटी में 221 लोग फंसे, पर्यटकों की गुहार: PLEASE हमें बचा लो

उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर 221 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. उदयपुर उपमंडल(Udaipur Sub Division) में फंसे लोगों में बाहरी राज्यों से 30 से अधिक पर्यटक हैं. इनमें कुछ महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा सब्जियों का कारोबार करने वाले व्यापारी भी अपने वाहनों के साथ ग्रामीण इलाकों में फंसे हुए हैं.

सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

नेशनल हाईवे-707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. कालीढांक व बड़वास के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का नामोनिशान नहीं रहा. नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से खाई में समा गया है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा भूस्खलन और फ्लैश फ्लड, 2019 में शिमला व सोलन में 34 की मौत

बारिश के मौसम में हिमाचल को सालों से भूस्खलन और फ्लैश फ्लड के कारण भारी नुकसान होता रहा है. लोगों की असमय मौत हो या फिर संपत्ति का नुकसान यह सिलसिला चल रहा है. पहले धर्मशाला फिर कुल्लू की ब्रह्म गंगा नदी में आई बाढ़ ने किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया. वहीं, किन्नौर के बटसेरी में काल के रूप में भारी-भरकम पत्थरों ने पहाड़ से गिरकर नौ लोगों की जान ले ली.

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सीएम जयराम ठाकुर ने किया खारिज, जमकर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. प्रदेश में माफिया राज के आरोपों पर सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. आधारहीन मुद्दों पर अनावश्यक हो-हल्ला करने के बजाय कांग्रेस को एक जिम्मेवार विपक्ष की तरह व्यवहार करना चाहिए.

कलह की चिट्ठी: सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी वायरल, पीसीसी चीफ सहित सभी बड़े नेता निशाने पर

हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ सहित 11 बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.

फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन, कठिन नौकरी के लिए लड़कियां भी तैयार

हिमाचल प्रदेश में रोजगार ज्यादा है या बेरोजगार इसका अंदाजा इसी बात से लग जाएगा कि फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन पहुंच चुके हैं. वहीं, कठिन नौकरी को पाने के लिए 20 हजार से ज्यादा लड़कियां भी तैयार हैं. 2020-21 वित्तीय वर्ष में 96 हजार से अधिक लोगों ने रोजगार कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन 867 को ही नौकरी मिल पाई.

50 फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 1 महिला की मौत, 9 लोग घायल

सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. हादसे में एक महिला की मौत, जबकि 9 लोग घायल (9 People Injured) हुए हैं. बताया जा रहा है कि 9 घायलों में से 8 को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उधर प्रशासन ने मृतक के आश्रित को 20 हजार व घायलों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की है.

पेयजल परियोजनाओं में गाद बढ़ने से जलसकंट, जानें कब तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

वीरवार को शिमला शहर में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई. लोग सुबह से पानी के इंतजार में नजर आए, लेकिन शाम तक पानी नही आया. बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते पेयजल परियोजनाओं में गाद आ गई थी, जिसके चलते पंपिंग रोकनी पड़ी थी. वहीं आगामी दो दिन भी पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब मल्टीपल एंट्री भी जल्द हो सकती है लागू: गोविंद ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत परिवर्तनकारी सुधारों का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर दिल्ली से वर्चुअल रूप से आयोजित समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भाग लिया. प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राईमरी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा जैसे विषयों पर कार्य कर रही है और अब प्रदेश सरकार राज्यों में स्टेट स्कूल स्टैंर्ड ऑथोरिटी, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करना और मल्टीपल एन्ट्री और एग्जिट जैसे विषयों पर कार्य कर रही है.

कुल्लू में सतर्क हुआ प्रशासन, नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को हटाने के निर्देश

जिला कुल्लू में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी नालों के खतरे से बचाने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का इंतजाम भी कुल्लू प्रशासन करेगा. इसके अलावा नदी नालों के किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ियों में प्रवासी लोगों को भी वहां से हटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बारिश का कहर! लाहौल घाटी में 221 लोग फंसे, पर्यटकों की गुहार: PLEASE हमें बचा लो

उदयपुर उपमंडल में विभिन्न जगहों पर 221 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. उदयपुर उपमंडल(Udaipur Sub Division) में फंसे लोगों में बाहरी राज्यों से 30 से अधिक पर्यटक हैं. इनमें कुछ महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा सब्जियों का कारोबार करने वाले व्यापारी भी अपने वाहनों के साथ ग्रामीण इलाकों में फंसे हुए हैं.

सिरमौर: NH-707 पर भारी भूस्खलन, सड़क का एक हिस्सा खाई में तब्दील

नेशनल हाईवे-707 पर भारी भूस्खलन हुआ है. कालीढांक व बड़वास के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का नामोनिशान नहीं रहा. नेशनल हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से खाई में समा गया है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा भूस्खलन और फ्लैश फ्लड, 2019 में शिमला व सोलन में 34 की मौत

बारिश के मौसम में हिमाचल को सालों से भूस्खलन और फ्लैश फ्लड के कारण भारी नुकसान होता रहा है. लोगों की असमय मौत हो या फिर संपत्ति का नुकसान यह सिलसिला चल रहा है. पहले धर्मशाला फिर कुल्लू की ब्रह्म गंगा नदी में आई बाढ़ ने किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया. वहीं, किन्नौर के बटसेरी में काल के रूप में भारी-भरकम पत्थरों ने पहाड़ से गिरकर नौ लोगों की जान ले ली.

नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को सीएम जयराम ठाकुर ने किया खारिज, जमकर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. प्रदेश में माफिया राज के आरोपों पर सीएम जयराम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. आधारहीन मुद्दों पर अनावश्यक हो-हल्ला करने के बजाय कांग्रेस को एक जिम्मेवार विपक्ष की तरह व्यवहार करना चाहिए.

कलह की चिट्ठी: सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी वायरल, पीसीसी चीफ सहित सभी बड़े नेता निशाने पर

हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक चिट्ठी वायरल हो रही है. कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में पीसीसी चीफ सहित 11 बड़े नेताओं के गुण-दोष बताए गए हैं. कांग्रेस के भीतर ही इस चिट्ठी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल निकली हैं. ठीक उपचुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियों से पार्टी की सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी.

फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन, कठिन नौकरी के लिए लड़कियां भी तैयार

हिमाचल प्रदेश में रोजगार ज्यादा है या बेरोजगार इसका अंदाजा इसी बात से लग जाएगा कि फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन पहुंच चुके हैं. वहीं, कठिन नौकरी को पाने के लिए 20 हजार से ज्यादा लड़कियां भी तैयार हैं. 2020-21 वित्तीय वर्ष में 96 हजार से अधिक लोगों ने रोजगार कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन 867 को ही नौकरी मिल पाई.

50 फीट गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी, 1 महिला की मौत, 9 लोग घायल

सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. हादसे में एक महिला की मौत, जबकि 9 लोग घायल (9 People Injured) हुए हैं. बताया जा रहा है कि 9 घायलों में से 8 को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. उधर प्रशासन ने मृतक के आश्रित को 20 हजार व घायलों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की है.

पेयजल परियोजनाओं में गाद बढ़ने से जलसकंट, जानें कब तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

वीरवार को शिमला शहर में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई. लोग सुबह से पानी के इंतजार में नजर आए, लेकिन शाम तक पानी नही आया. बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते पेयजल परियोजनाओं में गाद आ गई थी, जिसके चलते पंपिंग रोकनी पड़ी थी. वहीं आगामी दो दिन भी पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब मल्टीपल एंट्री भी जल्द हो सकती है लागू: गोविंद ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत परिवर्तनकारी सुधारों का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर दिल्ली से वर्चुअल रूप से आयोजित समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भाग लिया. प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राईमरी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा जैसे विषयों पर कार्य कर रही है और अब प्रदेश सरकार राज्यों में स्टेट स्कूल स्टैंर्ड ऑथोरिटी, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करना और मल्टीपल एन्ट्री और एग्जिट जैसे विषयों पर कार्य कर रही है.

कुल्लू में सतर्क हुआ प्रशासन, नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को हटाने के निर्देश

जिला कुल्लू में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में नदी नालों के खतरे से बचाने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का इंतजाम भी कुल्लू प्रशासन करेगा. इसके अलावा नदी नालों के किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ियों में प्रवासी लोगों को भी वहां से हटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.