ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 PM - हिमाचल में उपचुनाव

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान हमीरपुर के कमल वैद्य शहीद हो गए. आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाले के पास पहाड़ियों से चट्टान के साथ मलवा गिरा है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:58 PM IST

हमीरपुर का जवान पुंछ में शहीद, 1 माह बाद होनी थी सगाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान हमीरपुर के कमल वैद्य शहीद हो गए. 27 साल के कमल वैद्य भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे.

आनी उपमंडल में फटा बादल, सैलाब में बह गईं गाड़ियां

आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. उपमंडल के बुछैर पंचायत के खादीव और तराला में भारी बारिश के चलते बादल फटा है, इस वजह से काफी नुकसान हुआ है. संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.

मलिंग नाले के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, सड़क मार्ग बंद होने से बढ़ी परेशानी

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाले के पास पहाड़ियों से चट्टान के साथ मलवा गिरा है. पहाड़ी से चट्टान गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. सड़क के दोनों ओर पर्यटक व स्थानीय लोग फंसे हुए हैं.

प्रदेश में एक सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का दौर, दो दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगामी दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है.

राजधानी शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हकीकत बयां कर रहे हैं इस साल के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के सितारे नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं. पुलिस आए दिन रणनीति बना कर नशे की खेप पकड़ने में कामयाब हो रही है. बावजूद इसके नशे कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वैश्निक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भी नशे का कारोबार कम नहीं हुआ.

कोरोना के घटते मामले दे रहे CM जयराम को हौसला, बोले- व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार बंदिशें हटाई जा रही हैं. सरकार ने अभी तक कोई अतिरिक्त बंदिशें नहीं लगाई. जिसके कारण व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है.

पार्टी हाईकमान को गुमराह कर रहे कुछ नेता, गोविंद राम ने कहा- इस बार मुझे ही मिलेगा अर्की से टिकट

हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में अर्की विधानसभ क्षेत्र भाजपा के लिए अहम होती जा रही है. पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता गोविंद राम ने कहा कि पिछली बार भी मुझे टिकट नहीं दिया गया था, जीता हुआ कैंडिडेट होने के बावजूद टिकट काटा गया था. इस बार मैंने प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपनी बात रखी है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह हाईकमान के समक्ष मेरी बात रखेंगे. गोविंद राम ने भरोसा जताया है कि उन्हें निश्चित तौर पर टिकट मिलेगा.

पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर ईटीवी भारत ने हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है. जैसे ही उपचुनाव के लिए कैंडिडेट का नाम फाइनल हो जाएगा, सभी शांत हो जाएंगे.

टूरिस्ट अब ट्री हाउस का ले पाएंगे मजा, कारोबारियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

हिमाचल प्रदेश घूमने आ रहे पर्यटक जहां अपनी छुट्टियों का मजा शांत जगह पर लेना चाहते हैं तो वहीं, शांति की तलाश के लिए पर्यटक अब ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने कच्चे लकड़ी के मकान और शांत बहते झरने पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं. अब पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने के लिए ट्री हाउस भी बनाए जा रहे हैं. पेड़ों पर बने ट्री हाउस शहरों की चकाचौंध से जूझ रहे पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगे हैं. जिसका परिणाम बंजार घाटी में बने ट्री हाउस की बुकिंग से ही पता लगाया जा सकता है.

जयराम सरकार में नियुक्तियों का दौर: टूरिज्म बोर्ड सहित इनको मिले वाइस चेयरमैन

प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने के बाद अब भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी में असन्तुष्ट और सरकार बनने से अब तक हाशिये पर रहे भाजपा नेताओं को जल्द ही बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां दी जा सकती हैं. ओम प्रकाश चौधरी को बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का वाइस चैयरमैन बनाया गया. वहीं, हिमाचल टूरिज्म बोर्ड और नेशनल स्टेट एडवाइजरी बोर्ड में भी वाइस चेयरमैन कि नियुक्तियां की गई.

हमीरपुर का जवान पुंछ में शहीद, 1 माह बाद होनी थी सगाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान हमीरपुर के कमल वैद्य शहीद हो गए. 27 साल के कमल वैद्य भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में तैनात थे.

आनी उपमंडल में फटा बादल, सैलाब में बह गईं गाड़ियां

आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. उपमंडल के बुछैर पंचायत के खादीव और तराला में भारी बारिश के चलते बादल फटा है, इस वजह से काफी नुकसान हुआ है. संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.

मलिंग नाले के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, सड़क मार्ग बंद होने से बढ़ी परेशानी

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाले के पास पहाड़ियों से चट्टान के साथ मलवा गिरा है. पहाड़ी से चट्टान गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. सड़क के दोनों ओर पर्यटक व स्थानीय लोग फंसे हुए हैं.

प्रदेश में एक सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का दौर, दो दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में अगामी दो दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है.

राजधानी शिमला में तेजी से फैल रहा नशे का कारोबार, हकीकत बयां कर रहे हैं इस साल के आंकड़े

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के सितारे नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं. पुलिस आए दिन रणनीति बना कर नशे की खेप पकड़ने में कामयाब हो रही है. बावजूद इसके नशे कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वैश्निक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में भी नशे का कारोबार कम नहीं हुआ.

कोरोना के घटते मामले दे रहे CM जयराम को हौसला, बोले- व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करना जरूरी

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. यही कारण है कि प्रदेश में लगातार बंदिशें हटाई जा रही हैं. सरकार ने अभी तक कोई अतिरिक्त बंदिशें नहीं लगाई. जिसके कारण व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है.

पार्टी हाईकमान को गुमराह कर रहे कुछ नेता, गोविंद राम ने कहा- इस बार मुझे ही मिलेगा अर्की से टिकट

हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में अर्की विधानसभ क्षेत्र भाजपा के लिए अहम होती जा रही है. पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता गोविंद राम ने कहा कि पिछली बार भी मुझे टिकट नहीं दिया गया था, जीता हुआ कैंडिडेट होने के बावजूद टिकट काटा गया था. इस बार मैंने प्रदेश प्रभारी के समक्ष अपनी बात रखी है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह हाईकमान के समक्ष मेरी बात रखेंगे. गोविंद राम ने भरोसा जताया है कि उन्हें निश्चित तौर पर टिकट मिलेगा.

पार्टी में घमासान पर बोले रणधीर शर्मा- BJP अनुशासित पार्टी, उम्मीदवार तय होने पर सभी होंगे एकजुट

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. बीजेपी में चल रही खींचतान को लेकर ईटीवी भारत ने हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है. जैसे ही उपचुनाव के लिए कैंडिडेट का नाम फाइनल हो जाएगा, सभी शांत हो जाएंगे.

टूरिस्ट अब ट्री हाउस का ले पाएंगे मजा, कारोबारियों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए शुरू की अनूठी पहल

हिमाचल प्रदेश घूमने आ रहे पर्यटक जहां अपनी छुट्टियों का मजा शांत जगह पर लेना चाहते हैं तो वहीं, शांति की तलाश के लिए पर्यटक अब ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने कच्चे लकड़ी के मकान और शांत बहते झरने पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं. अब पर्यटकों को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आकर्षित करने के लिए ट्री हाउस भी बनाए जा रहे हैं. पेड़ों पर बने ट्री हाउस शहरों की चकाचौंध से जूझ रहे पर्यटकों को अपनी ओर खींचने लगे हैं. जिसका परिणाम बंजार घाटी में बने ट्री हाउस की बुकिंग से ही पता लगाया जा सकता है.

जयराम सरकार में नियुक्तियों का दौर: टूरिज्म बोर्ड सहित इनको मिले वाइस चेयरमैन

प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने के बाद अब भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी में असन्तुष्ट और सरकार बनने से अब तक हाशिये पर रहे भाजपा नेताओं को जल्द ही बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां दी जा सकती हैं. ओम प्रकाश चौधरी को बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का वाइस चैयरमैन बनाया गया. वहीं, हिमाचल टूरिज्म बोर्ड और नेशनल स्टेट एडवाइजरी बोर्ड में भी वाइस चेयरमैन कि नियुक्तियां की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.