मंडी: हिमाचल सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह घोषणा की है, निषाद ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के रहने वाले हैं. उन्होंने पुरुष वर्ग में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है. मुख्यमंत्री ने निषाद और उनके कोच व परिवार के लोगों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने 5 लाख रुपए प्रदान किए हैं.
ये भी पढ़ें: इस जन्माष्टमी बन रहा दुर्लभ संयोग, ब्रह्म मुहूर्त में इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा