जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात हमीरपुर जिले की भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव निवासी कमल देव वैद्य की शहादत पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान की कामना की है.
LIVE BREAKING: शहीद कमल देव को सीएम जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि - लेटेस्ट न्यूज
20:05 July 24
शहीद कमल देव को सीएम जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
15:50 July 24
सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ आज होगा शहीद कमल देव का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात हमीरपुर जिले की भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव के निवासी शहीद कमल देव वैद्य का आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. यह जानकारी डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने दी है.
13:31 July 24
HRTC कर्मियों का प्रदर्शन
शिमला: हिमालच पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी के तबादले के विरोध में एचआरटीसी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. एचआरटीसी कर्मचारियों ने प्रदेश भर में एचआरटीसी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है. विरोध के चलते लोकल और अंतरराज्यीय बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
10:35 July 24
पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
-
आज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsec
">आज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsecआज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsec
मंडी में नाचन विधायक विनोद कुमार के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से भेंट की. सीएम जयराम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
09:17 July 24
गुरु पूर्णिमा पर बीजेपी अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
-
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsa
">गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsaगुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsa
नई दिल्ली/शिमला: आज गुरु पूर्णिमा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, ''जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन.''
08:01 July 24
सीएम विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में उठाऊ सिंचाई योजना लाटोगली और सांबला का उद्घाटन करने के बाद सरोआ में जन समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बाड़ा और 1 बजे केलोधार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
20:05 July 24
शहीद कमल देव को सीएम जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात हमीरपुर जिले की भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव निवासी कमल देव वैद्य की शहादत पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान की कामना की है.
15:50 July 24
सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ आज होगा शहीद कमल देव का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात हमीरपुर जिले की भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव के निवासी शहीद कमल देव वैद्य का आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. यह जानकारी डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने दी है.
13:31 July 24
HRTC कर्मियों का प्रदर्शन
शिमला: हिमालच पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी के तबादले के विरोध में एचआरटीसी के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. एचआरटीसी कर्मचारियों ने प्रदेश भर में एचआरटीसी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया है. विरोध के चलते लोकल और अंतरराज्यीय बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
10:35 July 24
पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
-
आज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsec
">आज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsecआज मण्डी में नाचन के विधायक श्री विनोद कुमार जी के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 24, 2021
जनता की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए हमारी सरकार ने शेगली के अंतर्गत विकास खंड धनोटू खोला है।
इस से स्थानीय जनता को काफी राहत मिली है।
नाचन की जनता को बधाई। pic.twitter.com/bWtI84qsec
मंडी में नाचन विधायक विनोद कुमार के नेतृत्व में 32 पंचायत प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से भेंट की. सीएम जयराम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
09:17 July 24
गुरु पूर्णिमा पर बीजेपी अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
-
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsa
">गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsaगुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 24, 2021
जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन।#GuruPurnima pic.twitter.com/h215jWjSsa
नई दिल्ली/शिमला: आज गुरु पूर्णिमा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, ''जीवन में अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाले समस्त गुरुजनों को कोटि-कोटि नमन.''
08:01 July 24
सीएम विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के मंडी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोआ में उठाऊ सिंचाई योजना लाटोगली और सांबला का उद्घाटन करने के बाद सरोआ में जन समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बाड़ा और 1 बजे केलोधार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.