शिमला: हिमाचल में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. चंबा और किन्नौर में बारिश हुई, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलवा राजधानी में सुबह धूप खिली रही, जबकि शाम के समय आसमान में बादल छाए रहे.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 नवम्बर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी. जिसके चलते प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
शिमला में तापमान दो डिग्री नीचे लुढ़क गया है, जबकि केलांग में तापमान माइनस के नीचे चला गया है. हालांकि अब प्रदेश में 21 नवम्बर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, जिससे प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.