शिमलाः प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इंडस अस्पताल शिमला को उपयोग में लाने के लिए विचार कर रही है. ताकि मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें.
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैबिनेट की ओर से गठित कमेटी के साथ इंडस अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कैबिनेट के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में प्रधान वित्त सचिव प्रबोध सक्सेना एवं प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा शामिल है. उन्होंने बताया कि इंडस अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष बालक राम शर्मा से आज इस संबंध में प्रारम्भिक बातचीत की गई है.
इस दौरान बिल्डिंग का निरीक्षण और अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी एकत्र की गई, जिसका आंकलन कमेटी बाद में करेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश में सभी जिला अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों, उपमण्डल स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य बड़े अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को क्वारंटाइन किया जा सके. उन्होंने बताया कि शिमला नगर में निर्माधीन सैन्य अस्पताल (वॉकर हास्पिटल) को भी आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए चिन्हित किया गया है, इसके लिए सेना के उच्च अधिकारियों व रक्षा मंत्रालय से बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया गया है.
इंडस अस्पताल के इस दौरे के दौरान निदेशक स्वास्थ्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा व उपायुक्त शिमला और राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि हिमाचल में हर दिन करोना मरीजों की संख्या 78 तक पहुंच गई है.