ETV Bharat / city

यहां सरकार की खेल नीति नहीं चढ़ रही सिरे, स्पोर्ट्स हॉस्टल में खेलों की जगह लगती है नशेड़ियों की 'महफिल'

रामपुर में स्पोर्ट्स हॉस्टल में शराब, चिट्टा, नशे के इंजैक्शन आदि के नशेड़ी अपना डेरा जमा लेते हैं. स्थानीय खिलाड़ियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि तुरंत बजट का प्रावधान करे ताकि इन इमारतों को खंडहर होने से बचाया जा सकेगा.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:04 PM IST

Sports hostel Rampur

रामपुर: रामपुर का स्पोर्ट्स हॉस्टल नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. रामपुर व आसपास के युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए रामपुर के समीप दत्तनगर में पिछली सरकार के समय बहुउद्देशीय स्पोर्टस हॉस्टल का निर्माण किया गया था, लेकिन नई सरकार के बनते ही निर्माण कार्य रुक गया.

अब ये निर्माणाधीन भवन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही इस इमारत में महफिलें सजने लगती हैं. स्थानीय लोगों के अलावा रामपुर, भदराश व आसपास के नशेड़ी लोग यहां जमा हो जाते हैं. हालात ये हैं कि नशे के आदि केवल लड़के ही नहीं हैं बल्कि इसमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं जो स्थानीय लोगों द्वारा अक्सर यहां देखी गई हैं.

वीडियो.

निर्माणाधीन इमारत के अंदर शराब की बोतलें और इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन के ढेर लगे हुए हैं. दत्तात्रेय यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी यशविंदर सिंह ठाकुर और चिट्टा फिटनेस सेंटर के चेयरमैन सुंदर कपूर ने कहा कि स्थानीय युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. यदि युवाओं को खेल की सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे नशे की राह पर नहीं जाएंगे.

उपरोक्त होस्टल में बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग आदि के लिए इनडोर स्टेडियम बनाए गए हैं. बता दें कि अभी तक इन इमारतों पर 6 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है और अब सिर्फ रंगरोगन करना ही रह गया है. स्थानीय खिलाड़ियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उपरोक्त हॉस्टल के लिए तुरंत बजट का प्रावधान करे ताकि इन इमारतों को खंडहर होने से बचाया जा सकेगा. साथ ही युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.

रामपुर: रामपुर का स्पोर्ट्स हॉस्टल नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. रामपुर व आसपास के युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए रामपुर के समीप दत्तनगर में पिछली सरकार के समय बहुउद्देशीय स्पोर्टस हॉस्टल का निर्माण किया गया था, लेकिन नई सरकार के बनते ही निर्माण कार्य रुक गया.

अब ये निर्माणाधीन भवन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शाम ढलते ही इस इमारत में महफिलें सजने लगती हैं. स्थानीय लोगों के अलावा रामपुर, भदराश व आसपास के नशेड़ी लोग यहां जमा हो जाते हैं. हालात ये हैं कि नशे के आदि केवल लड़के ही नहीं हैं बल्कि इसमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं जो स्थानीय लोगों द्वारा अक्सर यहां देखी गई हैं.

वीडियो.

निर्माणाधीन इमारत के अंदर शराब की बोतलें और इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन के ढेर लगे हुए हैं. दत्तात्रेय यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी यशविंदर सिंह ठाकुर और चिट्टा फिटनेस सेंटर के चेयरमैन सुंदर कपूर ने कहा कि स्थानीय युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. यदि युवाओं को खेल की सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे नशे की राह पर नहीं जाएंगे.

उपरोक्त होस्टल में बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग आदि के लिए इनडोर स्टेडियम बनाए गए हैं. बता दें कि अभी तक इन इमारतों पर 6 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है और अब सिर्फ रंगरोगन करना ही रह गया है. स्थानीय खिलाड़ियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उपरोक्त हॉस्टल के लिए तुरंत बजट का प्रावधान करे ताकि इन इमारतों को खंडहर होने से बचाया जा सकेगा. साथ ही युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.

Intro:रामपुर रामपुर 16 सितंबर Body:रामपुर व आसपास के युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए रामपुर के समीपी दत्तनगर में पिछली सरकार केसमय बहुउद्देशीय स्पोर्टस हास्टल का निर्माण किया गया था लेकिन इससे पहले कि हास्टल का काम पूरा होता इतनेमें सरकार बदल गई और पर्याप्त बजट न मिलने के कारण हास्टल का काम वहीं पर रुक गया। अब हालत यह हैकि हास्टल की आलीशान इमारत देखभाल न होने के कारण नशेड़ियों का अड्डा बन गई है।

शाम ढलते ही यहां पर शराब और शबाव की महफिलें सजने लगती हैं। यहां पर स्थानीय लोगों के अलावा रामपुर,भदराश व आस पास के गावों से भी नशे के शौकीन जमा हो जोते हैं। शराब, चिट्टा, नशे के इंजैक्शन आदि केनशेड़ी यहां अपना डेरा जमा लेते हैं जिनमें लड़किया भी शामिल है। शराब की खाली बोतलों के अलावा इस्तेमालकिए हुए इंजैक्शन, कंडोम आदि यहां फर्श पर देखे जा सकते हैं। अब यह इमारत नशे के कारोबार का हब बनतीजा रही है और यहां का माहौल खराब हो रहा है।

दत्तात्रेय यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के वॉली बॉल खिलाड़ी यशविंदर सिंह ठाकुर एवं चिट्टा फिटनेस सेंटरके चेयरमैन सुंदर कपूर ने कहा कि स्थानीय युवाओं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है आज भी पचासों युवक स्कूलमैदान में विभिन्न खेलों में पसीना बहाते नजर आते हैं। यदि उन्हें खेल की सुविधाएं प्रदान की जाएं तो वे भटकनेसे बच सकते हैं। उपरोक्त होस्टल में बेडमिंटन, वॉली बॉल, बौक्सिंग आदि के लिए इनडोर स्टेडियम बनाए गए है।खिलाड़ियों के रहने के लिए आलीशान हास्टल है लेकिन बजट न होने से वे अधूरे पड़े हैं। खिड़कियों में लगे शीशेशरारती तत्वों द्वारा तोड़े जा रहे हैं बिजली की वायरिंग भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है लेकिन इसे रोकने वाल कोईनहीं। गौर हो कि अभी तक इन इमारतों पर 6 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है सिर्फ रंगरोगनकरना ही बाकी है।

स्थानीय खिलाड़ी विकास कंवर, राहुल ग्रेक, जौनी कायथ, यशविंदर ठाकुर, भूपेश शंटी, बाबूराम, संजू, बंटी शर्मा,लवली शर्मा, पायल कायथ, राजेश कश्यप, राकेश कपूर, सचिन ठाकुर, संजीव नेगी आदि ने सरकार से गुहार लगाईहै कि उपरोक्त हास्टल के लिए तुरंत बजट का प्रावधान करे ताकि इन इमारतों को खंडहर होने से बचाया जा सकेतथा युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले ताकि उन्हें भटकने से बचाया जा सके। इसकेअलावा युवाओं की मांग है कि प्रशासन हास्टल में हो रही ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करे।


बाइट ः यशविनदर सिंह ठाकुर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.