मंडी में धमाकों से हिली धरती, SP मंडी बोलीं हो सकता है ये कारण, जांच जारी
सोमवार दोपहर बाद मंडी जिला की धरती दो जोरदार धमाकों की आवाज से कांप उठी. अधिकतर लोगों ने पहले धमाके को भूकंप माना और सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित (Sounds of blasts in Mandi district) पोस्ट भी शेयर कर दी. इसके काफी देर बाद जब दूसरा धमाका हुआ तो लोग फिर से सकते में आ गए. वहीं, पूरे मामले में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने स्पष्टीकरण दिया है...यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में पांच साल भाजपा, पांच साल कांग्रेस के रिवाज को खत्म करेगी जनता : राकेश चौधरी
आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान धर्मशाला की जनता ने मुझे 17 हजार के करीब वोट दिए थे. उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार (Aam Aadmi Party in Himachal Pradesh) बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
'सोनिया ने की थी इस्तीफे की पेशकश', पार्टी नेताओं ने एक सुर से नकारा
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गांधी परिवार के सदस्यों ने पार्टी के संगठनात्मक पदों से हटने का ऑफर दिया, लेकिन बैठक में शामिल नेताओं ने इसे ठुकरा दिया. इन नेताओं ने कहा कि हार के लिए सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं, हम सब जिम्मेदार हैं. इसलिए सोनिया या राहुल या प्रियंका के इस्तीफे की कोई जरूरत ही नहीं है. विस्तार से पढे़ं पूरी खबर.
नेता प्रतिपक्ष का सीएम पर पलटवार, बोले: हम जंपिंग डॉल सही, लेकिन आप तो कठपुतली बन गए हो
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri on cm jairam) ने प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री द्वारा जम्पिंग डॉल बोलने पर मुकेश ने पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कठपुतली करार देते हुए कहा कि वे जम्पिंग डॉल सही, लेकिन मुख्यमंत्री कठपुतली बन कर रह गए हैं और अफसरशाही और केंद्र सरकार के हाथों में कठपुतली की तरह खेल रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सुजान लोगों की नगरी में होली उत्सव का इतिहास 300 साल पुराना, जानें क्या है यहां की अनूठी परंपरा
सुजानपुर में 15 मार्च को ऐतिहासिक होली उत्सव (History of Holi Fair of Sujanpur) का आगाज होगा. सुजानपुर का होली मेला देशभर में काफी प्रसिद्ध है. मेले का इतिहास तीन सौ साल पुराना है. आग पढ़ें पूरा इतिहास...
सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा LPG सिलेंडर, ऐसे करें बुकिंग
'The Kashmir Files' में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान, सिरमौर से रखते हैं ताल्लुक
अनुमप खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का भी कनेक्शन जुड़ा है. फिल्म में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बीआर शर्मा की भूमिका निभा रहे डॉ. जितेंद्र चौहान का ताल्लुक जिला सिरमौर से है. डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनका रोल फिल्म में 1 मिनट का है. मगर कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म में छोटा रोल मिलना भी जिला सिरमौर के लिए बड़ी बात है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
लोगों की 'फेवरेट मैगी' हुई महंगी, कंपनी ने बढ़ाए दाम
हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्ट्स (Nestle hike prices) की कीमत में बढ़ोतरी की है. चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...
सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों (Youth Congress protest in Shimla) के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान में बेरिकेड लांघ कर विधानसभा के पास पहुंच गए और यहां भी बेरिकेड पार कर विधानसभा की ओर जाने लगे जहां पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिलासपुर में हो रहा अवैध कटान, वन मंत्री राकेश पठानिया के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर : बंबर ठाकुर
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया पर जमकर निशाना साधा है. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि वन मंत्री के संरक्षण में भ्रष्टाचार इस कदर पनप चुका है कि ठेकेदारों को तंग किया जा रहा है और उनसे पैसे की (Bumber Thakur against illegal logging) मांग की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें : वल्लभ कॉलेज मंडी के परीक्षा हॉल में छत की सीलिंग सीट गिरी, छात्र घायल