शिमला: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीकांत बाल्दी ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है. निवर्तमान मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने मुख्य सचिव का कार्यभार बाल्दी को सौंपा. बीके अग्रवाल को देश के लोकपाल का पहला सचिव बनाया गया है. दोनों ने एक दूसरे को बधाई देकर नए कार्यभार की शुभकामनाएं दी.
बीके अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने उनके ऊपर अहम जिम्मेदारी सौंपी है उसे अंजाम तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हिमाचल से बहुत स्नेह मिला जो हमेशा उन्हें याद रहेगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद श्रीकांत बाल्दी ने नए मिले दायित्व के लिए सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाना ही उनका काम होगा. प्रदेश की नाजुक आर्थिक स्थिति के सवाल पर बाल्दी ने कहा कि भारत सरकार से अधिक से अधिक धन लाने की कोशिश करेंगे. कम संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास रहेगा. साथ ही बेहतर प्रबंधन के साथ विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.