शिमला: जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन चोरों को दबोचा है. इनको गिरफ्तार कर पुलिस ने इनसे चोरी किया हुआ सामान भी जब्त कर लिया है. पहला मामला बालूगंज थाने का है. जिसमें कच्चीघाटी में एक दुकान से 4 मोबाइल फोन व नकदी चोरी हो गई थी.
10 सितंबर को सूचना मिली थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चोरी मामले में 2 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. वहीं, एक अन्य मामले में बालूगंज पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि चौड़ा मैदान में स्थित एक निजी होटल के समीप एक बाइक चोरी हो गई है. पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर पूछताछ की.
इस दौरान पुलिस को कुल्लु निवासी 19 साल के युवक पर शक गया. पुलिस ने 19 साल के युवक से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूला और पुलिस ने चोरी हुई बाइक को रामपुर से शनिवार देर शाम बरामद कर रविवार को शिमला लाई.
वहीं, जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी गाड़ी रात के समय असुरक्षित न छोड़ें. शातिर मौका पाते ही गाड़ी चुरा लेते हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि कहीं अन्य मामले में तो यह आरोपी शामिल नहीं है. बता दें कि डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश! इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी