शिमला: राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री ने गेयटी थियेटर में सिरमौर छात्र कल्याण संगठन के सांस्कृतिक समारोह 'शान-ए-सिरमौर' को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को मनोरंजन का मंच प्रदान करते हैं.
इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सहजने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों को अपना सहयोग प्रदान करें.
सीएम जयराम ठाकुर ने सिरमौर छात्र कल्याण संगठन को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विशाल नैहरिया और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.