शिमला/रामपुर: उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने (SDM Rampur Surender Mohan) शुक्रवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान रामपुर उपमंडल में रुके पड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई की किस तरह निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाई जाए.
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बैठक के उपरांत (SDM Rampur held meeting with officers) जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रामपुर सर्किट हाऊस से ब्रो संपर्क मार्ग के (Rampur Circuit House to Brow Road) निर्माण कार्य में तेजी लाए जाए, ताकि दो महीने में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो सके. इसके अलावा गौ सदन दत्त नगर में जो भी निर्माण कार्य शेष बचा है उसे भी जल्द पूरा किया जाए ताकि बेसहारा गोवंशो को यहां आश्रय मिल सके.
इसके अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज ज्यूरी (Government Degree College Jeori) में भूमि चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के भी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, ताकि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने 15 दिन में अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर अस्पताल कनेरी के ट्रामा सेंटर और चराई कोटि मंदिर के भवन निर्माण कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया है.
उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि फंड की कमी होने पर सरकार के समक्ष यह मसला उठाया जाएगा. वहीं, बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मक सुझाव दिए और सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें : आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU