ETV Bharat / city

IGMC में आरटीपीसीआर लैब 2 दिन के लिए बंद, टेक्नीशियन निकला कोरोना पॉजिटिव - shimla corona case

आईजीएमसी में आरटीपीसीआर के लैब टेक्नीशियन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके चलते इस लैब को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब यहां आने वाले कोरोना सैंपल को मंडी और कसौली के लिए भेजा जाएगा.

igmc Technician corona positive
igmc Technician corona positive
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:00 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के आईजीएमसी में भी आए दिन स्टाफ में कोई न कोई पॉजिटिव पाया जा रहा है. मंगलवार को अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके चलते इस लैब को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

हालांकि लैब बंद होने के कारण अस्पताल में होने वाले कोरोना मरीजों को रिपोर्ट के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. अब इस टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने के कारण यहां आने वाले कोरोना सैंपल को मंडी और कसौली के लिए भेजा जाएगा.

वहीं, संजौली डिस्पेंसरी की डॉक्टर मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने के कारण उनकी दो बेटियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि अन्य स्टाफ के संपर्क में आने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, डिस्पेंसरी के बाहर महिला डॉक्टर के पॉजिटिव होने की सूचना लगा दी गई है.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 611 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,808 पर पहुंच गया है. मंगलवार को 424 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,027 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

शिमलाः राजधानी शिमला के आईजीएमसी में भी आए दिन स्टाफ में कोई न कोई पॉजिटिव पाया जा रहा है. मंगलवार को अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके चलते इस लैब को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

हालांकि लैब बंद होने के कारण अस्पताल में होने वाले कोरोना मरीजों को रिपोर्ट के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. अब इस टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने के कारण यहां आने वाले कोरोना सैंपल को मंडी और कसौली के लिए भेजा जाएगा.

वहीं, संजौली डिस्पेंसरी की डॉक्टर मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने के कारण उनकी दो बेटियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि अन्य स्टाफ के संपर्क में आने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, डिस्पेंसरी के बाहर महिला डॉक्टर के पॉजिटिव होने की सूचना लगा दी गई है.

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 611 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,808 पर पहुंच गया है. मंगलवार को 424 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,027 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.