ETV Bharat / city

नगर निगम शिमला चुनाव: आरक्षण रोस्टर जारी, 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

शिमला नगर निगम के 41 वार्डों में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. रोस्टर जारी होने के बाद अब नगर निगम चुनावों (shimla municipal corporation election) को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वार्डों के रिजर्व होने से कई प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है.

roster-issued-of-municipal-corporation-shimla
नगर निगम शिमला
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 1:20 PM IST

शिमला: नगर निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन के बाद अब चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर (election roster for mc shimla) भी जारी हो गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शुक्रवार को रोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें नगर निगम के 41 वार्डो में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

रोस्टर जारी होने के बाद अब नगर निगम चुनावों (shimla municipal corporation election) को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वार्डों के रिजर्व होने से कई प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. नगर निगम के 41 वार्डों में जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है, उन्हें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसमें कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर वर्तमान में पुरुष पार्षद थे, लेकिन उनका वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है.

roster issued of municipal corporation shimla
नगर निगम शिमला का रोस्टर

वहीं, रोस्टर जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग शिमला (election commission shimla) जल्द ही चुनावी शेड्यूल भी जारी कर सकता है. नगर निगम चुनावो को लेकर भाजपा और कांग्रेस (himachal congress and bjp) दोनों दलों ने तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं.

roster issued of municipal corporation shimla
नगर निगम शिमला का रोस्टर

ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

शिमला: नगर निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन के बाद अब चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर (election roster for mc shimla) भी जारी हो गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शुक्रवार को रोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें नगर निगम के 41 वार्डो में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

रोस्टर जारी होने के बाद अब नगर निगम चुनावों (shimla municipal corporation election) को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वार्डों के रिजर्व होने से कई प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. नगर निगम के 41 वार्डों में जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है, उन्हें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसमें कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर वर्तमान में पुरुष पार्षद थे, लेकिन उनका वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है.

roster issued of municipal corporation shimla
नगर निगम शिमला का रोस्टर

वहीं, रोस्टर जारी होने के बाद अब चुनाव आयोग शिमला (election commission shimla) जल्द ही चुनावी शेड्यूल भी जारी कर सकता है. नगर निगम चुनावो को लेकर भाजपा और कांग्रेस (himachal congress and bjp) दोनों दलों ने तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं.

roster issued of municipal corporation shimla
नगर निगम शिमला का रोस्टर

ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.