ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई - रेरा पर श्रीकांत बाल्दी

हिमाचल प्रदेश में रेरा ने (HP Real Estate Regulatory Authority) वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई कर लोगों को राहत प्रदान की है. रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्ण रूप (RERA hearing cases through Webex) से कार्यशील है.

HP Real Estate Regulatory Authority
हिमाचल में रेरा
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 12:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) पिछले डेढ़ वर्षों से (HP Real Estate Regulatory Authority) कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद पूर्णतः कार्यशील है. वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई की जा चुकी है, जिससे हितधारकों के लिए कोविड महामारी के दौरान अपने घर या कार्यालय से मामलों को आगे बढ़ाना आसान हो गया है. इन मामलों में (RERA hearing cases through Webex) आवास आवंटियों को 6 करोड़ 55 लाख रुपये वापस करने के आदेश दिए गए हैं. इस राशि में से लगभग 76 लाख रुपये की राशि प्रमोटरों एवं बिल्डरों से पहले ही वसूल कर आवंटियों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है.

रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्णत: कार्यशील है. प्राधिकरण द्वारा मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्राधिकरण ने ऑनलाइन सुनवाई करके बड़ी संख्या में मामलों के निर्णय लिए हैं. इससे पक्षकारों को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से प्राधिकरण कार्यालय में नहीं आना पड़ता है. शिकायतों की सुनवाई वेबैक्स के माध्यम से की जा रही है.

आज तक नियमों के (himachal rera act) उल्लंघन पर बिल्डरों और प्रमोटरों से 35 लाख रुपये जुर्माना किया वसूल किया गया है. रेरा द्वारा प्लॉट, फ्लैट या भवनों की बिक्री के मामलों में घर के खरीददार के हितों के संरक्षण के लिए कुशल एवं पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाता है. बहुत ही कम समय में 38 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं और 52 एजेंटों को प्राधिकरण के साथ पंजीकृत किया गया है. इसके साथ-साथ प्राधिकरण ने पक्षों के बीच शिकायतों के मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए महत्वाकांक्षी पहल की है. इसके परिणामस्वरूप आवंटियों को 52 लाख रुपये वापिस कर दिए गए हैं.

रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के उल्लघंन के लिए बिल्डरों एवं प्रमोटरों पर रिफंड के अलावा 2 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है. अभी तक आवंटियों द्वारा 14 याचिकाएं दायर की गई हैं और 9 याचिकाएं स्वत: संज्ञान से दर्ज की गई है. बिल्डरों और प्रमोटरों से कुल 35 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

प्राधिकरण ने विनियमन संख्या 2,4 और 5 त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन दाखिल करने के लिए तैयार की है. ये त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के वेब पोर्टल (सार्वजनिक डोमेन) पर उपलब्ध हैं, इससे विभिन्न हितधारकों के मध्य पारदर्शिता सुनिश्चित होती है. आवंटी, घर खरीददार इन त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से भूखण्डों (प्लाटों), घरों और अपार्टमेंट के निर्माण एवं विकास कार्य की प्रगति स्वत: आसानी से देख सकते हैं. वेबैक्स (RERA hearing cases through Webex) बैठकों के माध्यम से प्रवर्तकों को त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

घर बैठे हो रहा समस्या का समाधान: रेरा के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि (Shrikant Baldi informed about RERA) यह वेब पोर्टल सभी हितधारकों, जिनमें आम जनता, घर खरीददारों, आबंटियों, प्रमोटरों और एजेंटों के लिए एक सरल, पारदर्शी और उपभोक्ता केन्द्रित सुविधा प्रदान करेगा. वेब पोर्टल के चार माड्यूल हैं, जिनमें रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट शामिल है.

आम जनता इस वेबसाइट के माध्यम से रियल एस्टेट परियोजना के बारे में वास्तविक समय में परियोजना का स्थान और निर्माण की स्थिति, भूखण्डों, अपार्टमेंट और वाणिज्यिक इकाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकती है. इसमें परियोजना के प्रकार, कालीन व भूखण्ड क्षेत्रवार जानकारी उपलब्ध रहेगी. कोई भी व्यक्ति निर्देशांक जोड़कर प्रत्येक परियोजना के बारे में गूगल मानचित्र पर जानकारी प्राप्त कर सकता है. लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण व अधिकारियों का संपर्क विवरण भी वेबसाइट पर दिया गया है.

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बताया कि यह वेब पोर्टल प्राधिकरण के (RERA hears cases through Webex) कार्यालय में आए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा. पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है. वेबसाइट प्रमोटर को पंजीकरण के लिए उसके आवेदन को ट्रैक करने की सुविधा भी प्रदान करती है. बल्क ई-मेलिंग तथा एसएमएस सिस्टम पर उपलब्ध प्रमोटर पंजीकरण, त्रिमाही और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश तथा क्यूपीआर व एपीआर दाखिल करने के संबंधित समस्त जानकारी भी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर प्राप्त कर सकते हैं.

परियोजनाओं के पंजीकरण के बाद प्रमोटरों को उनकी शिकायतों तथा विभिन्न विभागों के साथ लंबित मुद्दों के निवारण के लिए भी सुविधा प्रदान की जाएगी. वेब पोर्टल पर रियल एस्टेट एजेंट को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके अतिरिक्त इस वेब पोर्टल पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अथवा घर खरीददार फार्म(एम) में ऑनलाइन शिकायत करवा सकता है और शिकायत की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकरण के सभी आदेश और निर्णय आसानी से डाउनलोड भी किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2020 से अब तक रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण रेरा के सक्रिय हस्तक्षेप से 45 से बढ़कर 99 हो गया है.

ये भी पढ़ें : Ice Hockey Championship In Kaza: आज होगा राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप का आगाज

शिमला: हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) पिछले डेढ़ वर्षों से (HP Real Estate Regulatory Authority) कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद पूर्णतः कार्यशील है. वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई की जा चुकी है, जिससे हितधारकों के लिए कोविड महामारी के दौरान अपने घर या कार्यालय से मामलों को आगे बढ़ाना आसान हो गया है. इन मामलों में (RERA hearing cases through Webex) आवास आवंटियों को 6 करोड़ 55 लाख रुपये वापस करने के आदेश दिए गए हैं. इस राशि में से लगभग 76 लाख रुपये की राशि प्रमोटरों एवं बिल्डरों से पहले ही वसूल कर आवंटियों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है.

रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्णत: कार्यशील है. प्राधिकरण द्वारा मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्राधिकरण ने ऑनलाइन सुनवाई करके बड़ी संख्या में मामलों के निर्णय लिए हैं. इससे पक्षकारों को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से प्राधिकरण कार्यालय में नहीं आना पड़ता है. शिकायतों की सुनवाई वेबैक्स के माध्यम से की जा रही है.

आज तक नियमों के (himachal rera act) उल्लंघन पर बिल्डरों और प्रमोटरों से 35 लाख रुपये जुर्माना किया वसूल किया गया है. रेरा द्वारा प्लॉट, फ्लैट या भवनों की बिक्री के मामलों में घर के खरीददार के हितों के संरक्षण के लिए कुशल एवं पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाता है. बहुत ही कम समय में 38 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं और 52 एजेंटों को प्राधिकरण के साथ पंजीकृत किया गया है. इसके साथ-साथ प्राधिकरण ने पक्षों के बीच शिकायतों के मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए महत्वाकांक्षी पहल की है. इसके परिणामस्वरूप आवंटियों को 52 लाख रुपये वापिस कर दिए गए हैं.

रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के उल्लघंन के लिए बिल्डरों एवं प्रमोटरों पर रिफंड के अलावा 2 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है. अभी तक आवंटियों द्वारा 14 याचिकाएं दायर की गई हैं और 9 याचिकाएं स्वत: संज्ञान से दर्ज की गई है. बिल्डरों और प्रमोटरों से कुल 35 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया.

प्राधिकरण ने विनियमन संख्या 2,4 और 5 त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन दाखिल करने के लिए तैयार की है. ये त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के वेब पोर्टल (सार्वजनिक डोमेन) पर उपलब्ध हैं, इससे विभिन्न हितधारकों के मध्य पारदर्शिता सुनिश्चित होती है. आवंटी, घर खरीददार इन त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से भूखण्डों (प्लाटों), घरों और अपार्टमेंट के निर्माण एवं विकास कार्य की प्रगति स्वत: आसानी से देख सकते हैं. वेबैक्स (RERA hearing cases through Webex) बैठकों के माध्यम से प्रवर्तकों को त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

घर बैठे हो रहा समस्या का समाधान: रेरा के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि (Shrikant Baldi informed about RERA) यह वेब पोर्टल सभी हितधारकों, जिनमें आम जनता, घर खरीददारों, आबंटियों, प्रमोटरों और एजेंटों के लिए एक सरल, पारदर्शी और उपभोक्ता केन्द्रित सुविधा प्रदान करेगा. वेब पोर्टल के चार माड्यूल हैं, जिनमें रियल एस्टेट परियोजनाओं का ऑनलाइन पंजीकरण, रियल एस्टेट एजेंट, ऑनलाइन फाइलिंग त्रैमासिक व वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और पंजीकरण से पूर्व या पश्चात व्यथित व्यक्तियों द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट शामिल है.

आम जनता इस वेबसाइट के माध्यम से रियल एस्टेट परियोजना के बारे में वास्तविक समय में परियोजना का स्थान और निर्माण की स्थिति, भूखण्डों, अपार्टमेंट और वाणिज्यिक इकाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकती है. इसमें परियोजना के प्रकार, कालीन व भूखण्ड क्षेत्रवार जानकारी उपलब्ध रहेगी. कोई भी व्यक्ति निर्देशांक जोड़कर प्रत्येक परियोजना के बारे में गूगल मानचित्र पर जानकारी प्राप्त कर सकता है. लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण व अधिकारियों का संपर्क विवरण भी वेबसाइट पर दिया गया है.

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बताया कि यह वेब पोर्टल प्राधिकरण के (RERA hears cases through Webex) कार्यालय में आए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा. पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है. वेबसाइट प्रमोटर को पंजीकरण के लिए उसके आवेदन को ट्रैक करने की सुविधा भी प्रदान करती है. बल्क ई-मेलिंग तथा एसएमएस सिस्टम पर उपलब्ध प्रमोटर पंजीकरण, त्रिमाही और वार्षिक प्रगति रिपोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश तथा क्यूपीआर व एपीआर दाखिल करने के संबंधित समस्त जानकारी भी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर प्राप्त कर सकते हैं.

परियोजनाओं के पंजीकरण के बाद प्रमोटरों को उनकी शिकायतों तथा विभिन्न विभागों के साथ लंबित मुद्दों के निवारण के लिए भी सुविधा प्रदान की जाएगी. वेब पोर्टल पर रियल एस्टेट एजेंट को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके अतिरिक्त इस वेब पोर्टल पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अथवा घर खरीददार फार्म(एम) में ऑनलाइन शिकायत करवा सकता है और शिकायत की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. प्राधिकरण के सभी आदेश और निर्णय आसानी से डाउनलोड भी किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2020 से अब तक रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण रेरा के सक्रिय हस्तक्षेप से 45 से बढ़कर 99 हो गया है.

ये भी पढ़ें : Ice Hockey Championship In Kaza: आज होगा राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप का आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.