ETV Bharat / city

रामपुर में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव, अगले तीन दिन के लिए थाना किया गया सील

रामपुर के सदर पुलिस थाना में एक पुलिस जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अगले तीन तक पुलिस थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और अगर घर से बाहर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें और समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से धोते रहें.

Police personnel corona positive
Police personnel corona positive
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:47 PM IST

रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर के सदर पुलिस थाना में एक पुलिस जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद अगले तीन तक पुलिस थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और साथ ही पुलिस थाना को सेनिटाइज किया गया है.

जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि पुलिस थाना में एक जवान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को अगले 3 दिन के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्य से पुलिस थाना में फिलहाल न आएं.

बता दें कि रामपुर बुशहर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन भी बार-बार लोगों को आगाह कर रहा है. बीते दिन भी रामपुर बुशहर में कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं. वहीं, विभिन्न विभागों में भी हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर लगातार सरकारी कार्यालय को भी सील किया जा रहा है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और अगर घर से बाहर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें और समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से धोते रहें.

ये भी पढे़ं- 23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला

ये भी पढे़ं- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट

रामपुरः राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर के सदर पुलिस थाना में एक पुलिस जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद अगले तीन तक पुलिस थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और साथ ही पुलिस थाना को सेनिटाइज किया गया है.

जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि पुलिस थाना में एक जवान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने को अगले 3 दिन के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्य से पुलिस थाना में फिलहाल न आएं.

बता दें कि रामपुर बुशहर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन भी बार-बार लोगों को आगाह कर रहा है. बीते दिन भी रामपुर बुशहर में कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं. वहीं, विभिन्न विभागों में भी हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर लगातार सरकारी कार्यालय को भी सील किया जा रहा है.

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और अगर घर से बाहर निकलना पड़ें तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें और समय-समय पर अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से धोते रहें.

ये भी पढे़ं- 23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला

ये भी पढे़ं- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.