शिमला: पंचायताें में कोल्ड स्टोर निर्माण काे लेकर जिला शिमला की बागी पंचायत (baggi panchayat of shimla) के प्रधान ने शिमला राेटरी टाउन हाॅल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार पंचायताें में कोल्ड स्टोर काे (cold store in baggi) लेकर बढ़ावा दे रही है. इसमें तर्क दिया जा रहा है कि इससे पंचायताें की आर्थिकी में सुधार हाेगा और स्थानीय किसान, बागवानाें काे काफी सुविधा मिलेगी. उनके फल व सब्जियां खराब नहीं हाेंगी और उसे वह कोल्ड स्टोर में रख सकेंगे.
नरेश ने कहा कि बागी पंचायत भी कोल्ड स्टोर बनाने की तैयारी कर रही है. मगर इसमें करीब 35 लाख रुपए का खर्चा आ कहा है. ऐसे में उन्हाेंने सरकार और पंचायती राज विभाग से मांग उठाई कि वह इस स्टाेर के निर्माण के लिए उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए. उन्हाेंने कहा कि इसके निर्माण में अकेली पंचायत इतना खर्चा नहीं कर सकती, लिहाजा यदि सरकार इसमें आर्थिक सहायता नहीं देती है ताे यह बनाना मुश्किल हाे जाएगा.
प्रेस वार्ता के दाैरान उन्हाेंने सरकार से यह भी मांग उठाई कि पंचायताें में जितनी भी याेजनाएं आती हैं, जिससे पंचायताें की आय में बढ़ाेतरी हाे, उसके बारे में भी समय-समय पर पंचायताें को जागरूक किया जाए ताकि सभी पंचायत प्रतिनिधियाें काे याेजनाओं की जानकारी मिल सके. उन्हाेंने शामलात भूमि पर निर्णय लेने के लिए भी उपायुक्त शिमला का आभार जताया.