शिमला: राजधानी शिमला में हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में राज्यपाल मौजूद रहेंगे. रिज मैदान में गणतंत्र दिवस को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
रिज मैदान पर सोमवार को परेड का अभ्यास किया गया. बता दें कि इस बार परेड में उत्तराखंड पुलिस भी भाग लेगी. पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं. एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि रिज पर गणतंत्र दिवस समारोह पर परेड में 20 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी.
इनमें सेना, पुलिस अग्निशमन, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, पुलिस बैंड, सेना बैंड, होमगार्ड बैंड, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी परेड में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के जवान भी परेड में भाग लेंगे. सोमवार को परेड के लिए अभ्यास किया गया जिससे समारोह में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ में मनाया जाएगा 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस', DC किन्नौर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक