शिमला: उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. विश्व का सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (world highest polling station Tashigang ) भी मतदान को तैयार है. वीरवार शाम को वहां भी पोलिंग पार्टी पहुंच गई. टाशीगंग में 47 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C Palrasu) ने कहा कि उपचुनावों को लेकर वीरवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी की आशंका वाले स्थानों पर पहले ही पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं.
मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए उपमंडल भरमौर और पांगी में आज 156 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. पांगी उपमंडल में कुल 37 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 35 मुख्य मतदान केंद्र है जबकि 2 सहायक मतदान केंद्र हैं, जिसमें चस्क भाटोरी मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसके अतिरिक्त लुज, माहलियत, घंगीत और रेइ संवेदनशील मतदान केंद्रों में शामिल है. उपमंडल भरमौर में कुल 119 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 112 मतदान केंद्र हैं जबकि 7 सहायक मतदान केंद्र हैं.
शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव (Jubbal Kotkhai assembly by-election) में चारों प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन आयोग के तहत निर्धारित खर्चे के अनुरूप व्यय किया गया है. क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को खर्च करने के लिए 30 लाख 80 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई थी, उसी राशि सीमा में सभी प्रत्याशियों द्वारा सौहार्दपूर्ण और निष्पक्षता एवं परस्पर तालमेल से चुनावी प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय बांध कर कार्य किया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स: पांच दिन में बढ़े 500 एक्टिव केस, चुनावी सभाओं और स्कूल खोलने से बढ़ी चिंता