ETV Bharat / city

शिमला शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस तैयार, जारी किया हेल्पलाइन व्हाट्स एप नंबर - शिमला पुलिस न्यूज

जिला में पुलिस ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि शहर वासियों को ट्रैफिक की समस्या पेश न आए, इसके लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है.

Police issued helpline Whatsapp number in Shimla regarding to traffic problem
फोटो
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:47 PM IST

शिमलाः राजधानी में आये दिन लोगों की लापरवाही के कारण गलत ढ़ग से गाड़ियां खड़ी करने से जाम की समस्या पेश आ रही है. इससे निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस हरकत में आ गयी है.

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों, जाम लगने की स्थिति में व हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए व्हाट्स एप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इस व्हाट्स एप नंबर पर सूचना दें सकता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी.

शिमला पुलिस के मुताबिक दिए गए 88947-28012 हेल्पलाइन नंबर पर शहरवासी जाम के अलावा दुर्घटना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले की भी सूचना दे सकते हैं.

इसके अलावा शहर के संपर्क मार्गों की सड़कों पर नशा-करने वाले संदिग्धों की सूचना भी पुलिस ने शेयर करने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि सड़क पर कोई गलत दिशा या तेज रफ्तार से वाहन चला रहा है तो उसकी फोटो हेल्पलाइन नंबर पर भेजें.पुलिस तुरंत मौके पर कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि आम दिनों के मुकाबले शहर में वीकेंड पर टूरिस्ट काफी तादाद में शहर में एंट्री करते हैं. ऐसे में यह हेल्पलाइन नंबर शहर वासियों के लिए मददगार साबित होगा. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि शहर वासियों को ट्रैफिक की समस्या पेश न आए, इसके लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा पुलिस के एक दर्जन बाइकर भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शहर में अब जाम की समस्या पेश न आए.

ये भी पढ़ें : कांगड़ाः ADC विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

शिमलाः राजधानी में आये दिन लोगों की लापरवाही के कारण गलत ढ़ग से गाड़ियां खड़ी करने से जाम की समस्या पेश आ रही है. इससे निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस हरकत में आ गयी है.

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों, जाम लगने की स्थिति में व हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए व्हाट्स एप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इस व्हाट्स एप नंबर पर सूचना दें सकता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी.

शिमला पुलिस के मुताबिक दिए गए 88947-28012 हेल्पलाइन नंबर पर शहरवासी जाम के अलावा दुर्घटना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले की भी सूचना दे सकते हैं.

इसके अलावा शहर के संपर्क मार्गों की सड़कों पर नशा-करने वाले संदिग्धों की सूचना भी पुलिस ने शेयर करने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि सड़क पर कोई गलत दिशा या तेज रफ्तार से वाहन चला रहा है तो उसकी फोटो हेल्पलाइन नंबर पर भेजें.पुलिस तुरंत मौके पर कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि आम दिनों के मुकाबले शहर में वीकेंड पर टूरिस्ट काफी तादाद में शहर में एंट्री करते हैं. ऐसे में यह हेल्पलाइन नंबर शहर वासियों के लिए मददगार साबित होगा. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि शहर वासियों को ट्रैफिक की समस्या पेश न आए, इसके लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा पुलिस के एक दर्जन बाइकर भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शहर में अब जाम की समस्या पेश न आए.

ये भी पढ़ें : कांगड़ाः ADC विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.