ETV Bharat / city

Indian coffee house shimla जहां पंडित नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक ले चुके हैं कॉफी की चुस्की - शिमला रेलवे स्टेशन की खूबसूरती

राजधानी शिमला में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य रैली (PM Modi Rally in Shimla) होने वाली है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं, पीएम मोदी के शिमला दौरे के साथ ही इंडियन कॉफी हाउस शिमला (Indian coffee house Shimla) भी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल या यूं कहें कि शिमला दौरे पर आते हैं तो यहां की कॉफी का लुत्फ उठाना नहीं भूलते. नरेंद्र मोदी जब हिमाचल बीजेपी के प्रभारी थे तब भी यहां यदा-कदा आते रहते थे. ऐसे में अब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या इस बार शिमला दौरे पर पीएम इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी का स्वाद चखेंगे.

Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला.
author img

By

Published : May 29, 2022, 12:03 PM IST

Updated : May 29, 2022, 2:47 PM IST

शिमला: देवभूमि हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कनेक्शन (PM Narendra Modi connection with Himachal) बहुत ही खास है. शायद यही वजह है कि केंद्र में बीजेपी सकार के 8 साल पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने हिमाचल को चुना. पीएम मोदी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में जाएं वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं. हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को शिमला में अपने दूसरे दौरे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश से जुड़े अपने कई संस्मरण साझा किए. पीएम मोदी ने खुलासा किया था कि जब भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में शिमला में रैली को संबोधित किया था, तब वे संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर रैली में आए थे. उन्होंने कॉफी हाउस शिमला का भी जिक्र (PM Narendra Modi on Indian Coffee House Shimla) किया था. बाद में शिमला के अपने एक और दौरे में उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी भी पी थी.

दरअसल 27 अप्रैल 2017 को जब पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने रिज पहुंचे थे, तो उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस में पत्रकारों के साथ यादों को भी साझा किया. इसके बाद दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रूकवाकर यहां कॉफी का लुत्फ उठाया.

इंडियन कॉफी हाउस शिमला के बारे में रोचक जानकारी. (वीडियो)

1957 में इंडियन कॉफी हाउस का निर्माण: साल 1957 में बना शिमला का मशहूर इंडियन कॉफी हाउस ( Indian Coffee House Shimla) देशभर में कॉफी के अनूठे स्वाद के लिए जाना जाता है. शिमला में इसे राजनीतिक चर्चाओं के अड्डे के तौर पर भी जाना जाता है. दिनभर कॉफी की चुस्कियों के साथ यहां कई बार सरकारें बनती हैं और कई बार सरकार गिरती हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1990 के दशक में जब हिमाचल भाजपा के प्रभारी हुआ करते थे, तो रोजाना यहां कॉफी की चुस्की के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करते थे.

Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
क्या कहते हैं इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर:
इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम बताते हैं कि नरेंद्र मोदी भी किसी आम ग्राहक की तरह रोजाना यहां आते थे, लेकिन शायद तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि यह इंडियन कॉफी हाउस के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में आज भी यहां की यादें हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी भी यहां की मशहूर कॉफी का स्वाद चख चुके हैं.
Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी. (फाइल फोटो)

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू दिल्ली के इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पीते रहे हैं. कॉफी हाउस की स्थापना के समय भी पूर्व पीएम स्व. जवाहरलाल नेहरू ने यहां कॉफी पी थी. इसके अलावा शिमला को बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग (bollywood movie shooting in shimla) के लिए भी जाना जाता है. जब भी कोई कलाकार शिमला पहुंचता है, तो इंडियन कॉफी हाउस की मशहूर कॉफी का स्वाद चखना नहीं भूलता.

Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू. (फाइल फोटो).

शिमला के इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर (Manager of Indian Coffee House in Shimla) ने बताया कि साल 1957 में उत्तराखंड के श्याम नेगी और मद्रास के ए.के. नैय्यर ने कॉफी हाउस की स्थापना की थी. ऐतिहासिक महत्व बनाए रखने के लिए इंडियन कॉफी हाउस में काम करने वाले वेटर पारंपरिक वर्दी में नजर आते हैं. साल 1957 से अब तक कॉफी हाउस की बनावट को भी नहीं छेड़ा गया है.

समय-समय पर हिमाचल की ब्रांडिंग करते रहते हैं पीएम मोदी: पर्यटन के बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकारें समय-समय पर फिल्म कलाकारों और खेल हस्तियों से सहयोग लेती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना पैसे देवभूमि की ब्रांडिंग देश दुनिया में कर देते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर बर्फ से ढके शिमला रेलवे स्टेशन की खूबसूरती (pm modi shared photo of kalka shimla heritage track) पोस्ट की थी. इससे पहले भी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति (तत्कालीन) के रूप में कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप को हिमाचल से जुड़े तोहफे भेंट किए थे.

pm modi shared photo of kalka shimla heritage track
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक की कुछ तस्वीरें.

उसके बाद इजरायल दौरे पर पीएम ने हिमाचली टोपी पहनी थी. म्यांमार में भी पीएम ने हिमाचल का जिक्र किया था. अब शिमला रेलवे स्टेशन को नए रूप में देश दुनिया में जिज्ञासा का विषय बना दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जब भी हिमाचल दौरे पर आते हैं तो यहां के व्यंजनों, प्रकृति की छटा और हिमाचल के अनछुए पहलुओं के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करते हैं. प्रधानमंत्री ने हाल ही में शिमला रेलवे स्टेशन की फोटो डाली तो लाखों लोगों ने उसे पसंद किया. यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब-कब और किस रूप में हिमाचल की पहचान से दुनिया को रू-ब-रू करवाया.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

क्या कहते हैं स्थानीय नागरिक: स्थानीय नागरिक श्याम लाल शर्मा पिछले 40 वर्षों से इंडियन कॉफी हाउस आ रहे हैं. श्याम लाल कहते हैं कि, यहां हर वर्ग का आदमी आकर कॉफी पीता है मित्रगणों के साथ बैठ कर चर्चा भी करता है. उन्होंने कहा कि कई विषयों पर मित्रगण आपस में चर्चा भी करते हैं. एक अन्य स्थानीय नागरिक रूप सिंह वर्मा ने कहा कि वह पिछले करीब 50 वर्षों से कॉफी हाउस आ रहे हैं और यहां आकर कॉफी पीते हैं. उन्होंने बताया कि इस कॉफी हाउस में देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं और कॉफी का आनंद लेते हैं. उन्होंने शिमला कॉफी हाउस की स्थापना में स्व. जवाहरलाल नेहरू के योगदान को भी याद किया. इसके अलावा हिमाचल प्रभारी रहते नरेंद्र मोदी के कॉफी हाउस में बिताए पलों को भी साझा किया.

कई मशहूर हस्तियां हैं इस कॉफी की मुरीद: बता दें कि इस इंडियन कॉफी हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई फिल्मी स्टार कॉफी का आनंद उठा चुके हैं. पर्यटकों का भी यह पसंदीदा स्थान है. कई मुद्दों पर शहर के लोग या नेताओं को चर्चा करते हुए आसानी से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक चर्चाओं का अड्डा है शिमला का इंडियन कॉफी हाउस, PM मोदी भी हैं यहां की Coffee के मुरीद

शिमला: देवभूमि हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कनेक्शन (PM Narendra Modi connection with Himachal) बहुत ही खास है. शायद यही वजह है कि केंद्र में बीजेपी सकार के 8 साल पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने हिमाचल को चुना. पीएम मोदी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में जाएं वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं. हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2017 को शिमला में अपने दूसरे दौरे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश से जुड़े अपने कई संस्मरण साझा किए. पीएम मोदी ने खुलासा किया था कि जब भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में शिमला में रैली को संबोधित किया था, तब वे संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर रैली में आए थे. उन्होंने कॉफी हाउस शिमला का भी जिक्र (PM Narendra Modi on Indian Coffee House Shimla) किया था. बाद में शिमला के अपने एक और दौरे में उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी भी पी थी.

दरअसल 27 अप्रैल 2017 को जब पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित करने रिज पहुंचे थे, तो उन्होंने इंडियन कॉफी हाउस में पत्रकारों के साथ यादों को भी साझा किया. इसके बाद दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रूकवाकर यहां कॉफी का लुत्फ उठाया.

इंडियन कॉफी हाउस शिमला के बारे में रोचक जानकारी. (वीडियो)

1957 में इंडियन कॉफी हाउस का निर्माण: साल 1957 में बना शिमला का मशहूर इंडियन कॉफी हाउस ( Indian Coffee House Shimla) देशभर में कॉफी के अनूठे स्वाद के लिए जाना जाता है. शिमला में इसे राजनीतिक चर्चाओं के अड्डे के तौर पर भी जाना जाता है. दिनभर कॉफी की चुस्कियों के साथ यहां कई बार सरकारें बनती हैं और कई बार सरकार गिरती हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1990 के दशक में जब हिमाचल भाजपा के प्रभारी हुआ करते थे, तो रोजाना यहां कॉफी की चुस्की के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करते थे.

Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
क्या कहते हैं इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर: इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम बताते हैं कि नरेंद्र मोदी भी किसी आम ग्राहक की तरह रोजाना यहां आते थे, लेकिन शायद तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि यह इंडियन कॉफी हाउस के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में आज भी यहां की यादें हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी भी यहां की मशहूर कॉफी का स्वाद चख चुके हैं.
Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी. (फाइल फोटो)

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू दिल्ली के इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पीते रहे हैं. कॉफी हाउस की स्थापना के समय भी पूर्व पीएम स्व. जवाहरलाल नेहरू ने यहां कॉफी पी थी. इसके अलावा शिमला को बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग (bollywood movie shooting in shimla) के लिए भी जाना जाता है. जब भी कोई कलाकार शिमला पहुंचता है, तो इंडियन कॉफी हाउस की मशहूर कॉफी का स्वाद चखना नहीं भूलता.

Indian Coffee House Shimla
इंडियन कॉफी हाउस शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू. (फाइल फोटो).

शिमला के इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर (Manager of Indian Coffee House in Shimla) ने बताया कि साल 1957 में उत्तराखंड के श्याम नेगी और मद्रास के ए.के. नैय्यर ने कॉफी हाउस की स्थापना की थी. ऐतिहासिक महत्व बनाए रखने के लिए इंडियन कॉफी हाउस में काम करने वाले वेटर पारंपरिक वर्दी में नजर आते हैं. साल 1957 से अब तक कॉफी हाउस की बनावट को भी नहीं छेड़ा गया है.

समय-समय पर हिमाचल की ब्रांडिंग करते रहते हैं पीएम मोदी: पर्यटन के बढ़ावा देने के लिए हिमाचल सरकारें समय-समय पर फिल्म कलाकारों और खेल हस्तियों से सहयोग लेती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना पैसे देवभूमि की ब्रांडिंग देश दुनिया में कर देते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर बर्फ से ढके शिमला रेलवे स्टेशन की खूबसूरती (pm modi shared photo of kalka shimla heritage track) पोस्ट की थी. इससे पहले भी अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति (तत्कालीन) के रूप में कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप को हिमाचल से जुड़े तोहफे भेंट किए थे.

pm modi shared photo of kalka shimla heritage track
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक की कुछ तस्वीरें.

उसके बाद इजरायल दौरे पर पीएम ने हिमाचली टोपी पहनी थी. म्यांमार में भी पीएम ने हिमाचल का जिक्र किया था. अब शिमला रेलवे स्टेशन को नए रूप में देश दुनिया में जिज्ञासा का विषय बना दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जब भी हिमाचल दौरे पर आते हैं तो यहां के व्यंजनों, प्रकृति की छटा और हिमाचल के अनछुए पहलुओं के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करते हैं. प्रधानमंत्री ने हाल ही में शिमला रेलवे स्टेशन की फोटो डाली तो लाखों लोगों ने उसे पसंद किया. यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब-कब और किस रूप में हिमाचल की पहचान से दुनिया को रू-ब-रू करवाया.

ये भी पढ़ें: बिना पैसों के देवभूमि की ब्रांडिंग करते हैं PM Modi, दुनिया भर में पहुंचाई हिमाचली टोपी, ऑर्गेनिक शहद और यह चीजें

क्या कहते हैं स्थानीय नागरिक: स्थानीय नागरिक श्याम लाल शर्मा पिछले 40 वर्षों से इंडियन कॉफी हाउस आ रहे हैं. श्याम लाल कहते हैं कि, यहां हर वर्ग का आदमी आकर कॉफी पीता है मित्रगणों के साथ बैठ कर चर्चा भी करता है. उन्होंने कहा कि कई विषयों पर मित्रगण आपस में चर्चा भी करते हैं. एक अन्य स्थानीय नागरिक रूप सिंह वर्मा ने कहा कि वह पिछले करीब 50 वर्षों से कॉफी हाउस आ रहे हैं और यहां आकर कॉफी पीते हैं. उन्होंने बताया कि इस कॉफी हाउस में देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं और कॉफी का आनंद लेते हैं. उन्होंने शिमला कॉफी हाउस की स्थापना में स्व. जवाहरलाल नेहरू के योगदान को भी याद किया. इसके अलावा हिमाचल प्रभारी रहते नरेंद्र मोदी के कॉफी हाउस में बिताए पलों को भी साझा किया.

कई मशहूर हस्तियां हैं इस कॉफी की मुरीद: बता दें कि इस इंडियन कॉफी हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई फिल्मी स्टार कॉफी का आनंद उठा चुके हैं. पर्यटकों का भी यह पसंदीदा स्थान है. कई मुद्दों पर शहर के लोग या नेताओं को चर्चा करते हुए आसानी से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक चर्चाओं का अड्डा है शिमला का इंडियन कॉफी हाउस, PM मोदी भी हैं यहां की Coffee के मुरीद

Last Updated : May 29, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.