ETV Bharat / city

शिमला में लोग उड़ा रहे कोविड नियमों की धज्जियां, DC ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

शिमला में कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं. शहर के बाजारों में कोविड नियमों की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि शहर में लोग मास्क के बिना नहीं घूम रहे हैं, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील भी की.

People in Shimla are breaking rules of Covid-19
People in Shimla are breaking rules of Covid-19
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 7:36 PM IST

शिमला: जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं. शहर के बाजारों में कोविड नियमों की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ के चलते न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही दुकानों में कोई एहतियात बरती जा रही है.

जिला प्रशासन की ओर से भी कोई खास इंतजाम नहीं देखा जा रहा है. हालांकि जिला उपायुक्त पुलिस जवानों के गश्त की बात तो कर रहे है, लेकिन कोई जवान बाजारों में घूमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि शहर में लोग मास्क के बिना नहीं घूम रहे हैं, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील भी की.

उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जन अभियान के तहत जिला के सभी विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव करने के तरीकों के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान की जाएगी.

शहर में चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

इइसके लिए सोशल मीडिया के जरिए ग्राम पंचायतों में जानकारी प्रचारित व प्रसारित की जाएगी. अभियान के तहत स्कूलों में कोविड-19 पर नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विकास खण्ड व मण्डल स्तर पर नियमित अंतराल पर आयोजित विभिन्न बैंठकों में भी कोविड-19 से बचाव के बारे में चर्चा कर जानकारी प्रचारित व प्रसारित की जाएगी.

पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड का दौरा कर इस संबंध में संवाद कायम कर जागृति प्रदान की जाएगी. जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी कोविड जांच करवाई जाएगी. जिनको मधुमेह, लीवर, गुर्दे की बीमारी, कैंसर, दमा, हृदय रोग की समस्या है, उनको डॉक्टरी परामर्श लेने और कोविड जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 महामारी के चलते अतिरिक्त देखभाल की जरूरत के अनुरूप लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी और जिनके घरों में वरिष्ठ नागरिक अथवा इन बीमारियों से संबंधित रोगी हो उनके परिवारजनों को भी कोविड जांच करवाने के लिए इस अभियान के तहत प्रेरित किया जाएगा.

शिमला: जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं. शहर के बाजारों में कोविड नियमों की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ के चलते न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही दुकानों में कोई एहतियात बरती जा रही है.

जिला प्रशासन की ओर से भी कोई खास इंतजाम नहीं देखा जा रहा है. हालांकि जिला उपायुक्त पुलिस जवानों के गश्त की बात तो कर रहे है, लेकिन कोई जवान बाजारों में घूमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का ज्यादा खतरा हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि शहर में लोग मास्क के बिना नहीं घूम रहे हैं, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील भी की.

उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जन अभियान के तहत जिला के सभी विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव करने के तरीकों के प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान की जाएगी.

शहर में चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

इइसके लिए सोशल मीडिया के जरिए ग्राम पंचायतों में जानकारी प्रचारित व प्रसारित की जाएगी. अभियान के तहत स्कूलों में कोविड-19 पर नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विकास खण्ड व मण्डल स्तर पर नियमित अंतराल पर आयोजित विभिन्न बैंठकों में भी कोविड-19 से बचाव के बारे में चर्चा कर जानकारी प्रचारित व प्रसारित की जाएगी.

पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्यों की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड का दौरा कर इस संबंध में संवाद कायम कर जागृति प्रदान की जाएगी. जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी कोविड जांच करवाई जाएगी. जिनको मधुमेह, लीवर, गुर्दे की बीमारी, कैंसर, दमा, हृदय रोग की समस्या है, उनको डॉक्टरी परामर्श लेने और कोविड जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 महामारी के चलते अतिरिक्त देखभाल की जरूरत के अनुरूप लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी और जिनके घरों में वरिष्ठ नागरिक अथवा इन बीमारियों से संबंधित रोगी हो उनके परिवारजनों को भी कोविड जांच करवाने के लिए इस अभियान के तहत प्रेरित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 8, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.