ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग का ई-संवाद कार्यक्रम, SMS के जरिए अभिभावकों को मिलेगी बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:18 AM IST

शिक्षा विभाग ने ई-संवाद कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की दैनिक हाजिरी, ऑनलाइन पढ़ाई और होमवर्क का ब्योरा एसएमएस के जरिए देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभिभावकों का नंबर पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही सभी नंबर को रजिस्टर कर एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

फोटो.
फोटो.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूल में प्रदेश के सरकारी स्कूल में हर-घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. विद्यार्थियों की सारी सूचना अभिभावकों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है.

एसएमएस के जरिए दी जा रही जानकारी

शिक्षा विभाग की ओर से ई-संवाद कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों की दैनिक हाजिरी, ऑनलाइन पढ़ाई और होमवर्क का ब्योरा एसएमएस के जरिए दिया जा रहा है. हालांकि अभी सभी अभिभावकों का नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई अभिभावकों को फिलहाल मैसेज नहीं आ रहे हैं. ई-संवाद कार्यक्रम के समन्वयक ने बताया कि अभिभावकों का नंबर पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही सभी नंबर को रजिस्टर कर एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

2019 के शुरू हुआ था कार्यक्रम

शिक्षा विभाग की ओर से ई-संवाद कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2019 में पहली से आठवीं कक्षा के लिए की गई थी. इसके बाद इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से कार्यक्रम में देरी हो गई. अब जो पूरे प्रदेश भर में प्रदेश के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा चल रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम की महत्ता और अधिक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: अनाथ बच्चों को सैनिक और नवोदय स्कूल में दाखिले के लिए मिलेगी प्राथमिकता: सीएम जयराम ठाकुर

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूल में प्रदेश के सरकारी स्कूल में हर-घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. विद्यार्थियों की सारी सूचना अभिभावकों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है.

एसएमएस के जरिए दी जा रही जानकारी

शिक्षा विभाग की ओर से ई-संवाद कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों की दैनिक हाजिरी, ऑनलाइन पढ़ाई और होमवर्क का ब्योरा एसएमएस के जरिए दिया जा रहा है. हालांकि अभी सभी अभिभावकों का नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई अभिभावकों को फिलहाल मैसेज नहीं आ रहे हैं. ई-संवाद कार्यक्रम के समन्वयक ने बताया कि अभिभावकों का नंबर पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही सभी नंबर को रजिस्टर कर एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

2019 के शुरू हुआ था कार्यक्रम

शिक्षा विभाग की ओर से ई-संवाद कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2019 में पहली से आठवीं कक्षा के लिए की गई थी. इसके बाद इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से कार्यक्रम में देरी हो गई. अब जो पूरे प्रदेश भर में प्रदेश के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा चल रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम की महत्ता और अधिक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: अनाथ बच्चों को सैनिक और नवोदय स्कूल में दाखिले के लिए मिलेगी प्राथमिकता: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.