मुंबई: मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. बारिश और खराब मौसम के कारण बुधवार को मुंबई हवाई अड्डे से दो फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. मुंबई शहर में बुधवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हो गया है. कई जगहों पर लंबा जाम लगने की भी खबर है.
मुंबई हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न एयरलाइंस की सात उड़ानों को उतरने की मंजूरी मिलने से पहले रात 8.09 बजे तक चक्कर लगाना पड़ा. जिन दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया, उनमें इंडिगो की एक उड़ान भी शामिल है, जिसने शुरू में चक्कर लगाया, लेकिन बाद में उसे अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
Mumbai Police tweets, " imd has issued a warning of heavy rain with thunder and lightning in mumbai and suburbs till 26th september morning. requesting all mumbaikars to stay indoors, until essential. please stay safe. dial 100 in case of any emergencies." pic.twitter.com/w3G4KMzeMA
— ANI (@ANI) September 25, 2024
गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की चेतावनी जारी है, जिसके मद्देनजर बीएमसी ने फैसला लिया है कि मुंबई में गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
#WATCH | Navi Mumbai, Maharashtra: Heavy rain causes water logging in several parts of the city.
— ANI (@ANI) September 25, 2024
(Visuals from Belapur) pic.twitter.com/OZpuMnPFGI
मुंबईवासियों से घरों रहने की अपील
मुंबई पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आईएमडी ने 26 सितंबर की सुबह तक मुंबई और उपनगरों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सभी मुंबईवासियों से अनुरोध है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें. कृपया सुरक्षित रहें. किसी भी आपात स्थिति में 100 डायल करें.
Schools and colleges in Mumbai to remain closed on Thursday in view of IMD''s heavy rain alert: civic body
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 3-4 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर, नंदुरबार, धुले, जलगांव, सोलापुर और सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें- एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए सरकार ने उठाया कदम, गिर क्षेत्र में नया ESZ घोषित