शिमला: अभिभावक संघ शिमला प्रदेश सरकार पर बार-बार आह्वान के बावजूद निजी स्कूल फीस नियामक बिल न लाने को लेकर विरोध व्यक्त किया है. अभिभावक संघ शिमला के अध्यक्ष रमेश ठाकुर का कहना है कि उन्होंने निजी स्कूल फीस नियामक बिल को लेकर बार-बार सरकार से अपील की, लेकिन बावजूद इसके सरकार मसले पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार पर निजी स्कूल के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया.
अभिभावक संघ शिमला के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें कई बार मिलकर भी सरकार के सामने पक्ष रखा. उन्हें बार-बार केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. सरकार की ओर से निजी स्कूल नियामक बिल को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. ऐसे में अभिभावक संघ शिमला को मानसून सत्र में नियामक बिल न आने की चिंता सता रही है.
अभिभावक संघ शिमला ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से अनुरोध किया है कि विद्यार्थियों के बीच के मसले को गंभीरता से लें. उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में निजी स्कूलों के खिलाफ मनमानी लूट के खिलाफ सरकार ने कानून बनाया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि इस मानसून सत्र में इस बाबत बिल लाकर कानून बनाया जाए, ताकि निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. ऐसे में लंबे समय से हिमाचल प्रदेश सरकार से यह निजी स्कूलों की मनमानी लूट के खिलाफ फीस नियामक बिल लाने की मांग उठाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम