ETV Bharat / city

किन्नौर में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम घोषित, इन प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

जिला में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण में हुए मतदान के परिणाम इस प्रकार है. मीरू पंचायत के उप प्रधान पद के लिए विनय नेगी ने जीत हासिल की है, लेकिन बीडीओ निचार की रिपोर्ट के अनुसार नामांकन खारिज होने के कारण प्रधान पद की सीट खाली रही.वहीं, क्राबा व रोपा ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है.

Panchayat election result declared in Kinnaur
Panchayat election result declared in Kinnaur
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:36 PM IST

किन्नौर: हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के चुनाव रविवार को हुए. वहीं, जिला में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण में हुए मतदान के परिणाम इस प्रकार हैं. बारंग पंचायत से प्रधान पद के लिए मुकेश चंद व उप प्रधान पद के लिए विक्रम सिंह ने जीत हासिल की है.

इन पंचायत में प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

खवांगी पंचायत से प्रधान पद के लिए सत्या कुमारी ने और उपप्रधान पद के लिए श्यामलाल ने जीत हासिल की है. पांगी पंचायत से प्रधान पद के लिए कलजंग मनी ने व उप प्रधान पद के लिए संजीव कुमार ने जीत हासिल की. इसके अलावा कल्पा पंचायत से प्रधान पद के लिए सरिता कुमारी ने व उप प्रधान पद के लिए राजेश कुमार ने जीत हासिल की.

ग्राम पंचायत पुह से प्रधान पद के लिए राजेश कुमार ने व उप प्रधान पद के लिए तनजिन दोरजे ने जीत हासिल की. रिब्बा पंचायत से प्रधान पद के लिए राधिका व उप प्रधान पद लिए कृष्ण भगत ने जीत हासिल की.

निर्विरोध चुनी गई रोपा ग्राम पंचायत

लिप्पा पंचायत से प्रधान पद के लिए हरीश कुमारी व उप प्रधान पद के लिए टाशी छवांग ने जीत हासिल की. रोपा ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. बड़ा कम्बा पंचायत से प्रधान पद के लिए मोनिका नेगी व उप प्रधान पद के लिए छैयांग डुप में जीत हासिल की.

वहीं, पुंनंग पंचायत से प्रधान पद के लिए पूर्ण भक्ति ने जीत हासिल की है व उपप्रधान पद निर्विरोध वीरेंद्र कुमार को चुना गया है. मीरू पंचायत के उप प्रधान पद के लिए विनय नेगी ने जीत हासिल की है, लेकिन बीडीओ निचार की रिपोर्ट के अनुसार नामांकन खारिज होने के कारण प्रधान पद की सीट खाली रही. बरी पंचायत से प्रधान पद के लिए छोनीद डोलमा व उप प्रधान पद के लिए ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की है.

क्राबा पंचायत निर्विरोध चुनी

सुंगरा पंचायत से प्रधान पद के लिए राकेश कुमार ने व उप प्रधान पद के लिए अजय कुमार ने जीत हासिल की है. रूपी पंचायत से प्रधान पद के लिए रामेश्वर नेगी व उपप्रधान पद के लिए मुकेश कुमार ने जीत हासिल की है. काफनू पंचायत से प्रधान पद के लिए अरुण प्रभा व उप प्रधान पद के लिए शंकर भगत ने जीत हासिल की है. क्राबा ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है.

किन्नौर: हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के चुनाव रविवार को हुए. वहीं, जिला में पंचायती राज संस्थाओं के लिए पहले चरण में हुए मतदान के परिणाम इस प्रकार हैं. बारंग पंचायत से प्रधान पद के लिए मुकेश चंद व उप प्रधान पद के लिए विक्रम सिंह ने जीत हासिल की है.

इन पंचायत में प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत

खवांगी पंचायत से प्रधान पद के लिए सत्या कुमारी ने और उपप्रधान पद के लिए श्यामलाल ने जीत हासिल की है. पांगी पंचायत से प्रधान पद के लिए कलजंग मनी ने व उप प्रधान पद के लिए संजीव कुमार ने जीत हासिल की. इसके अलावा कल्पा पंचायत से प्रधान पद के लिए सरिता कुमारी ने व उप प्रधान पद के लिए राजेश कुमार ने जीत हासिल की.

ग्राम पंचायत पुह से प्रधान पद के लिए राजेश कुमार ने व उप प्रधान पद के लिए तनजिन दोरजे ने जीत हासिल की. रिब्बा पंचायत से प्रधान पद के लिए राधिका व उप प्रधान पद लिए कृष्ण भगत ने जीत हासिल की.

निर्विरोध चुनी गई रोपा ग्राम पंचायत

लिप्पा पंचायत से प्रधान पद के लिए हरीश कुमारी व उप प्रधान पद के लिए टाशी छवांग ने जीत हासिल की. रोपा ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. बड़ा कम्बा पंचायत से प्रधान पद के लिए मोनिका नेगी व उप प्रधान पद के लिए छैयांग डुप में जीत हासिल की.

वहीं, पुंनंग पंचायत से प्रधान पद के लिए पूर्ण भक्ति ने जीत हासिल की है व उपप्रधान पद निर्विरोध वीरेंद्र कुमार को चुना गया है. मीरू पंचायत के उप प्रधान पद के लिए विनय नेगी ने जीत हासिल की है, लेकिन बीडीओ निचार की रिपोर्ट के अनुसार नामांकन खारिज होने के कारण प्रधान पद की सीट खाली रही. बरी पंचायत से प्रधान पद के लिए छोनीद डोलमा व उप प्रधान पद के लिए ज्ञान सिंह ने जीत हासिल की है.

क्राबा पंचायत निर्विरोध चुनी

सुंगरा पंचायत से प्रधान पद के लिए राकेश कुमार ने व उप प्रधान पद के लिए अजय कुमार ने जीत हासिल की है. रूपी पंचायत से प्रधान पद के लिए रामेश्वर नेगी व उपप्रधान पद के लिए मुकेश कुमार ने जीत हासिल की है. काफनू पंचायत से प्रधान पद के लिए अरुण प्रभा व उप प्रधान पद के लिए शंकर भगत ने जीत हासिल की है. क्राबा ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.