शिमला: प्रदेश के फल मंडियों में फल पहुंचने लगे हैं. शिमला फल मंडी (Shimla fruit market ) में अब गुठलीदार फलों ने भी दस्तक दे दी है. चेरी के बाद खुमानी और बादाम की सप्लाई मंडी पहुंचने लगी है. बागवानों को बादाम खुमानी के अच्छे दाम मिल रहे हैं. खुमानी के रेट 40 से लेकर 80 रुपये प्रति किलो रहे. वहीं, बादाम 100 से 150 रुपये रुपए बिक रहे है. वहीं, चेरी भी 100 से 250 रुपए तक बिक रही है. इस बार चेरी की फसल काफी ज्यादा है और बीते साल के मुकाबले इस बार तीस फीसदी ज्यादा मंडी में चेरी आ रही है.
मंडी में बाहरी राज्यों के आढ़ती पहुंचे हैं और हर रोज दस हजार से ज्यादा चेरी के बॉक्स पहुंच रहे हैं. शिमला से चेरी मुंबई और बेंगलgरु सहित देश के विभिन्न महानगरों को भेजी जा रही है. हवाई मार्ग से शिमला की चेरी बाहरी राज्यों तक पहुंच रही है. चेरी के अलावा खुमानी और बादाम भी पहुंच रहे हैं और बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. सीजन की शुरुआत में ही हरा बादाम 150 रुपये प्रतिकिलो के रेट को पार कर गया है.
मंगलवार को शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी में हरा बादाम (Bhattakufar Fruit Market) 100 से 160 रुपये किलो के रेट पर बिका. मंडी में भी खुमानी पहुंचने लगी है. क्वालिटी के आधार पर खुमानी को 50 से 70 रुपये प्रति किलो तक रेट मिल रहे हैं. बीते साल सीजन की शुरुआत में हरे बादाम को भट्ठाकुफर फल मंडी में 80 से 105 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले थे, लेकिन इस साल फसल कम होने से सीजन की शुरुआत में बागवानों को अच्छे रेट मिल रहे हैं. बढ़िया दाम मिलने से बादाम उत्पादक उत्साहित हैं.
भट्ठाकुफर फल मंडी में अंशुमन शर्मा सहित अन्य आढ़तियों का कहना है कि मंडी में काफी ज्यादा इस बार चेरी हरे बादाम पहुंच रहे हैं और इस बार अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं. चेरी 100 से 250 रुपए तक बिक रही है और अच्छी चेरी की डिमांड बाहरी राज्यों में काफी ज्यादा है और हवाई मार्ग से जा रही है. इसके अलावा बादाम और खुमानी भी पहुंच रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि बीते साल के मुकाबले इस बार चेरी काफी ज्यादा मंडी में पहुंच रही है और 60 फीसदी चेरी पहुंच चुकी है.