शिमला: कोविड-19 संकट के बीच में जब स्कूल नहीं चल रहे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई घरों से हो रही है तो इसी बीच शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही करवाई गई हैं.
शिक्षा विभाग का यह प्रयास पूरी तरह से सफल रहा है. इसी को देखते हुए अब शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं भी ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया गया है. जल्द ही या विभाग की ओर से पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की भी ऑनलाइन ही परीक्षाएं करवाई जाएंगी.
विभाग की ओर से इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही परीक्षाओं को लेकर डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से यह परीक्षाएं उसी पैटर्न पर करवाई जाएंगी जो पैटर्न 9वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाओं के लिए अपनाया गया था. शिक्षा विभाग व्हाट्सएप के माध्यम से ही छात्रों को उनके प्रश्न पत्र भेजे थे और 50 अंकों की परीक्षा के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने व्हाट्सएप के माध्यम से ही अपने शिक्षकों को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं भेजी हैं.
वहीं, जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं थे या इंटरनेट की दिक्कत थी उन छात्रों को प्रश्नपत्र उनके घरों पर ही मुहैया करवाए गए. जिसके माध्यम से छात्रों ने अपनी परीक्षा दी और उत्तर पुस्तिकाओं की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई गई. अब उसी तरह से शिक्षा विभाग पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं भी करवाने जा रहा है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षाओं से जुड़े सभी तरह के इंतजाम आज पूरे करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके लिए 17 अक्टूबर तक का समय शिक्षा निदेशालय की ओर से दिया गया है.