शिमला: मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं. वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके चलते होटलों की ऑक्युपेंसी 90 तक पहुंच गई है. शनिवार को शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर्यटकों से भरा नजर आया. पर्यटक देर शाम तक रिज मैदान पर टहलते रहे.
इसके अलावा मशोबरा कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में भी होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं. इंदिरा मैदानी इलाकों में काफी ज्यादा गर्मी हो रही है और गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. शिमला में आज दिन भर (tourists in shimla) आसमान में बादल छाए रहे. जिससे यहां पर तापमान में भी कमी आई और मौसम ठंडा बना हुआ है. पर्यटक शिमला के रिज मैदान पर ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार को भी शिमला में होटल पूरी तरह से पैक हैं. पर्यटक होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
ट्रैवल एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड के चलते काफी तादात में सैलानी शिमला पहुंचे हैं. मैदानों में गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला आ रहे हैं. आने वाले दिनों में भी वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी रहने की उम्मीद है. शिमला शहर की बात करें तो यहां पर 90 फीसदी होटल में ऑक्युपेंसी पहुंच गई है और रविवार को सभी होटल पूरी तरह से पैक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते दो सालों से पर्यटन कारोबारी काफी नुकसान झेल रहे थे, लेकिन अब पर्यटक कारोबार पटरी पर लौट रहा है.
बता दें इन दिनों मैदानी इलाकों में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है और गर्मी से बचने के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली, शिमला, डलहौजी की ओर पर्यटक रुख कर रहे हैं. प्रदेश के तकरीबन सभी पर्यटन स्थल पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति के सिस्सू में 26 मार्च को आयोजित होगी स्नो मैराथन, बर्फीली वादियों में दौड़ लगाएंगे धावक