शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डीसी-एसपी सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं. शिमला में सुबह 8 बजे शुरू हुई डीसी-एसपी सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद सीएम सुक्खू ने शिमला से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. दिल्ली में आज कांग्रेस ने एक रैली रखी है. जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर बाद 3 बजे संबोधित करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए है. इसके बाद उनका कार्यक्रम मुंबई जाने का तय है. जहां वे महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक फेज में चुनाव होंगे. जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा. ऐसे में कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई हार का हिसाब किताब महाराष्ट्र में पूरा करना चाह रही है. जिसके लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.
दिल्ली में बड़े नेताओं से भी मिलेंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम सुक्खू महाराष्ट्र जाएंगे. यहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली लौटेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिसमें हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिफारिश पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकारणी को भंग कर दिया है. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही अपने पद पर बची हैं. ऐसे में अब आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकारणी का नए सिरे से गठन किया जाना है.
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कल रात को 9.30 बजे तक डीसी और एसपी के साथ मीटिंग हुई. आज भी 8 बजे मीटिंग शुरू हुई. इसमें 10 के 10 जिला सहित 11 पुलिस डिस्ट्रिक्ट को कवर किया गया हैं. उन्होंने कहा कि हम बजट की प्रक्रिया जो मूलभूत सुधार करने जा रहे हैं. उस उसे दृष्टि से इस मीटिंग की काफी अहमियत है.
उन्होंने कहा कि किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाए और किस तरह से अपनी संपदा से ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त किया जाए. इसको लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में और विधायकों के साथ भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में रैली है, जिसको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं, इसके बाद सीधे महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार को जाऊंगा.
ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी