अल अमरात (यूएई) : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब उन्होंने एकतरफा मुकाबले में यूएई को हराया है. यूएई को मैच में संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी इकाई लड़खड़ा गई और टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई. उनके 6 बल्लेबाज स्कोरर को परेशान किए बिना आउट हो गए और इस तरह वे शर्मनाक रिकॉर्ड वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसे देश शामिल हैं.
टीम के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट
टॉस जीतकर ओमान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विपक्षी टीम को 78 के कुल स्कोर पर ढेर कर दिया. यूएई के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए और ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार हुआ. इससे पहले पाकिस्तान ने तीन बार ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने 1-1 बार ऐसा रिकॉर्ड बनाया है.
Oman survive a scare at the end to make it 3️⃣ wins in a row in the #CWCL2 💪
— ICC (@ICC) November 7, 2024
Catch the tournament live on https://t.co/WngPr0Ns1J (in select regions) 📺#UAEvOMA: https://t.co/b0PjJAVQ5z pic.twitter.com/oDwlVvGI0a
यूएई के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, अयान अफजल खान, ध्रुव पाराशर और राहुल भाटिया शून्य पर आउट हुए. ओमान के लिए शकील अहमद ने 5 विकेट लिए, जबकि जय ओडेड्रा, मुजाहिर रजा और समय श्रीवास्तव ने भी शानदार गेंदबाजी की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन हम्माद मिर्जा और मोहम्मद नदीम की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए साझेदारी की. उनकी साझेदारी की बदौलत टीम ने 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. यूएई के लिए बेसिल हमीद ने 3 विकेट लिए, जबकि अयान अफजल खान ने 2 विकेट लिए.
A close to indescribable day here in Kathmandu for all sorts of reasons, will try to capture a few of the highlights below but will start by explaining that 2️⃣ #T20WorldCup Spots will be decided tomorrow at 11am!!
— Andrew Leonard (@CricketBadge) November 2, 2023
🇴🇲Oman vs 🇧🇭Bahrain at TU Ground
🇦🇪 UAE vs 🇳🇵Nepal at Mulpani pic.twitter.com/tqMXB92wX0
बता दें कि, जीत के बाद ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. यूएई 10 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.