शिमला में अनुराग ठाकुर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. कांग्रेस इसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. इस मौके पर कांग्रेस देशभर में कई कार्यक्रम करेगी आयोजित.
शिमला में कांग्रेस की सद्भावना यात्रा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर शिमला में कांग्रेस निकालेगी सद्भावना यात्रा. छोटा शिमला से कांग्रेस कार्यालय तक निकाली जाएगी यात्रा. वहीं, कुल्लू में कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 22 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हमीरपुर में बीजेपी की बैठक
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में आज हमीरपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की होगी बैठक.
PM आज सोमनाथ मंदिर की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 83 करोड़ रुपये की लागत वाली गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.
विपक्षी नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत आज देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम की फाइलों में मिलता है 1870 से जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड, पूर्वजों का प्रमाण लेने आते हैं विदेशी