शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा खरीदी जा रही महंगी गाड़ियों की सूचना छुपाने के आरोप नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने लगाए हैं. मानसून सत्र (himachal vidhan sabha monsoon sessio) के तीसरे दिन प्रश्नकाल में मुकेश अग्निहोत्री ने वाहनों की खरीद पर सवाल पूछा कि प्रदेश सरकार द्वारा कितनी गाड़ियां खरीदी गई. इस पर मुख्यमंत्री की तरफ से उत्तर आया कि सूचना एकत्र की जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर सदन में सूचना नहीं दे रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आरटीआई से सूचना पहले (Mukesh Agnihotri on jairam government) मिल जाती है, लेकिन पिछले सत्र में इसको लेकर जवाब मांगा जा रहा है, लेकिन ये सरकार सूचना नहीं दे रही है और सूचना छुपाने का काम किया जा है. उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रख कर अफसरों द्वारा किसी भी रंग की गाड़ियां खरीदी जा रही हैं, जबकि गाड़ी खरीदने के लिए नियम पहले से ही तय हैं. सरकार द्वारा फिजूलखर्ची की जा रही है और महंगी गाड़ियां खरीदी जा रही हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अफसरों को 40 लाख और मुख्य सचिव 50 लाख की गाड़ी ले रहे हैं. जिन अफसरों को 7 लाख तक की गाड़ी दी जाती है वही 40 लाख की गाड़ियां ले रहे हैं. इसको लेकर जब सदन में मुख्यमंत्री से जानकारी मांगी गई तो सूचना न होने की बात की जा रही है, जबकि 7 महीने पहले भी सदन में ये प्रश्न लगाया गया था और अब तक सूचना नहीं दी जा रही, जबकि इससे पहले आरटीआई के माध्यम से पहले सूचना मिल जाती है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है और कर्ज लेने की लिमिट भी पार कर ली है और अब कर्ज लेने के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. भाजपा सरकार द्वारा कर्ज लेने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने सोलन फोरलेन (Mukesh Agnihotri on Solan flyover collapse) के धंसने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि दो साल भी इस फोरलेन निर्माण पूरे हुए नहीं हुआ और ये अभी धंस गया. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से इसकी गुणवत्ता की जांच करने की मांग भी की.
ये भी पढे़ं- किन्नौर कांग्रेस ने फूंका डीसी का पुतला, BJP के इशारों पर काम करने के आरोप