ETV Bharat / city

रोहड़ू में बोले विधायक विक्रमादित्य सिंह, इतिहास में सिर्फ रिबन काटने वाले सीएम होंगे जयराम ठाकुर - विक्रमादित्य सिंह ने कहा

रोहडू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इतिहास में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रिबन काटने वाला मुख्यमंत्री कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री की ओर से विकास कार्य के नाम पर रिबन ही काटे गए हैं.

MLA shimla virkamaditya singh
फोटो.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:15 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के रोहड़ू में सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतिहास में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रिबन काटने वाला मुख्यमंत्री कहा जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर से पहले के मुख्यमंत्रियों को सड़क, पानी व आधुनिक काल के नाम से जाना गया है, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री की ओर से विकास कार्य के नाम पर रिबन ही काटे गए हैं.

उन्होंने कहा कि रोहड़ू में सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले ढाई सालों में सिर्फ एक बार दौरा किया है और उस दौरान भी वीरभद्र कायर्काल में हुए विकास कार्यों व योजनाओं का उद्घाटन किया है जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में रोहडू मे एक भी नींव पत्थर नहीं रखा है.

शिमला ग्रामीण विधायक ने कहा कि प्रदेश में सेब का सीजन शुरू होने को है. इस महामारी में बागवानों को मजूदरों और सेब की पेटियों की व्यवस्था करना चिंता का विषय है, लेकिन इनके प्रति प्रदेश सरकार असंवेदनशील रूख अपनाए हुए हैं. जयराम सरकार न तो बागवानों की मांगों को पूरा कर पा रही है और न ही मजदूरों की व्यव्स्था कर पा रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार तीन करोड़ पेटियों की व्यवस्था करने के बजाए केवल डेढ़ करोड़ की व्यवस्था कर पाई है, जो बड़ा चिंता का विषय हैं. वहीं, बीजेपी सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ की लागत से शुरू की जाने वाली शिवा योजना अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में 1,143 करोड़ रूपयें की बागवानी कल्याणकारी योजनाएं जिनमें सीए स्टोर, हाईड्रो कुलिंग सहित सिंचाई के बागवानी हितों की योजनाएं शामिल की गई थी. इन योजनाओं को जयराम सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सरकार का बागवानी पर आए संकटों का लेकर अब तक का रवैया उदासीन रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल शत-प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्यः सीएम जयराम ठाकुर

शिमलाः राजधानी शिमला के रोहड़ू में सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इतिहास में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रिबन काटने वाला मुख्यमंत्री कहा जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर से पहले के मुख्यमंत्रियों को सड़क, पानी व आधुनिक काल के नाम से जाना गया है, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री की ओर से विकास कार्य के नाम पर रिबन ही काटे गए हैं.

उन्होंने कहा कि रोहड़ू में सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले ढाई सालों में सिर्फ एक बार दौरा किया है और उस दौरान भी वीरभद्र कायर्काल में हुए विकास कार्यों व योजनाओं का उद्घाटन किया है जबकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में रोहडू मे एक भी नींव पत्थर नहीं रखा है.

शिमला ग्रामीण विधायक ने कहा कि प्रदेश में सेब का सीजन शुरू होने को है. इस महामारी में बागवानों को मजूदरों और सेब की पेटियों की व्यवस्था करना चिंता का विषय है, लेकिन इनके प्रति प्रदेश सरकार असंवेदनशील रूख अपनाए हुए हैं. जयराम सरकार न तो बागवानों की मांगों को पूरा कर पा रही है और न ही मजदूरों की व्यव्स्था कर पा रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार तीन करोड़ पेटियों की व्यवस्था करने के बजाए केवल डेढ़ करोड़ की व्यवस्था कर पाई है, जो बड़ा चिंता का विषय हैं. वहीं, बीजेपी सरकार की ओर से 18 हजार करोड़ की लागत से शुरू की जाने वाली शिवा योजना अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल में 1,143 करोड़ रूपयें की बागवानी कल्याणकारी योजनाएं जिनमें सीए स्टोर, हाईड्रो कुलिंग सहित सिंचाई के बागवानी हितों की योजनाएं शामिल की गई थी. इन योजनाओं को जयराम सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सरकार का बागवानी पर आए संकटों का लेकर अब तक का रवैया उदासीन रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल शत-प्रतिशत घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्यः सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.