शिमलाः नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण मंगलवार को पूरा ट्रैफिक साधुपुल से डायवर्ट किया गया था. ऐसे में वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण साधुपुल के पास लंबा जाम की स्थिति बन गई थी. इस दौरान शिमला नगर निगम की मेयर का वाहन भी जाम में फंस गया.
वहीं, जब वाहन को आगे ले जाने का प्रयास किया गया तो मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने वाहन को आगे ले जाने की अनुमति देने की बजाय उन्हें वाहन को वापस ले जाने को कहा. मजबूरन वाहन चालक को वाहन को वापस ही ले जाना पड़ा.
इस पर शिमला मेयर सत्या कौंडल की ओर से मौके से ही पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई. इसके बाद बुधवार को ऑफिस पहुंचने के बाद मेयर ने एसपी शिमला को लिखित तौर पर शिकायत भी भेजी है. अब इस मामले में पुलिस की ओर से आगे कार्रवाई अमल में लाई जानी है.
बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ से शहर शिमला आने वाला रास्ते की सड़क टूटी होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से पूरी तरह से बंद था. इसी दौरान शिमला नगर निगम की मेयर भी चंडीगढ़ से शिमला को लौट रही थी. उनका वाहन भी साधुपुल से होते हुए पहुंचा. मेयर के वाहन को भी आगे आने की अनुमति नहीं मिली.
एक बार वाहन को आगे ले जाने के बाद वापस भेजा गया. इस दौरान कुछ हलकी कहासुनी तक हुई. अब इसकी शिकायत बुधवार को लिखित तौर पर पुलिस को भेजी गई है. एसपी शिमला मोहित चावला ने माना कि शिकायत पत्र मिला है. इस पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- कुश्ती में रोशन किया प्रदेश का नाम, आज अपनी ही पहचान के लिए मोहताज है लंगड़ू पहलवान
ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: शिमला में कांग्रेस का कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग