ETV Bharat / city

शिमला में रविवार को बंद रहा बाजार, कारोबारियों ने प्रशासन का किया पूरा सहयोग - हिमाचल की हिंदी खबरें

जिला प्रशासन के फैसले के बाद रविवार को राजधानी के बाजार सुबह से ही बंद रहे. शहर में आवश्यक वस्तुओं, ढाबा, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन के फैसले का शहर के कारोबारियों ने पूरी तरह से समर्थन किया और कहीं भी कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आई.

Markets closed in Shimla
शिमला में बाजार बंद
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:01 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को शिमला में बाजार बंद करने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन के फैसले के बाद रविवार को राजधानी के बाजार सुबह से ही बंद रहे.

शहर में आवश्यक वस्तुओं, ढाबा, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन के फैसले का शहर के कारोबारियों ने पूरी तरह से समर्थन किया और कहीं भी कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आई. हालांकि, बाजार में कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन कोई दुकान खुली नहीं थी. वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में काफी पर्यटक भी पहुंचे थे जिन्हें भी निराशा हाथ लगी.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन को रविवार को दुकाने बंद रखने और आदेशों का पालन करने को लेकर आश्वस्त किया है. शिमला व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद दुकानें बंद रखी गई है. सभी कारोबारी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है. इस बारे में कारोबारियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रशासन की ओर से और कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे पर्यटकों पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाजार में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि राजधानी में रविवार को दुकाने बंद रखी जाती थी लेकिन त्योहारी सीजन में शहर के कारोबारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार खुले रखने की अनुमति दी थी. वहीं, अब जिला प्रशासन ने श्रम कानूनों को लागू करने और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रविवार को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें : अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित

शिमला: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को शिमला में बाजार बंद करने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन के फैसले के बाद रविवार को राजधानी के बाजार सुबह से ही बंद रहे.

शहर में आवश्यक वस्तुओं, ढाबा, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रही. जिला प्रशासन के फैसले का शहर के कारोबारियों ने पूरी तरह से समर्थन किया और कहीं भी कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आई. हालांकि, बाजार में कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन कोई दुकान खुली नहीं थी. वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में काफी पर्यटक भी पहुंचे थे जिन्हें भी निराशा हाथ लगी.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन को रविवार को दुकाने बंद रखने और आदेशों का पालन करने को लेकर आश्वस्त किया है. शिमला व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद दुकानें बंद रखी गई है. सभी कारोबारी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है. इस बारे में कारोबारियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रशासन की ओर से और कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे पर्यटकों पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाजार में पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि राजधानी में रविवार को दुकाने बंद रखी जाती थी लेकिन त्योहारी सीजन में शहर के कारोबारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार खुले रखने की अनुमति दी थी. वहीं, अब जिला प्रशासन ने श्रम कानूनों को लागू करने और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रविवार को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें : अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.