विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित.
बजट सत्र का छठा दिन: विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित - himachal assembly budget session
17:06 March 03
12:32 March 03
अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है: जयराम
हिमाचल सरकार ने विधानसभा में अपनी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की.
सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है.
प्रति व्यक्ति आय जो पहले एक लाख 83 हजार थी, अब 201814 लाख हुई प्रति व्यक्ति आय.
12:16 March 03
यूक्रेन में हिमाचल के 249 बच्चे वहां फंसे हैं
यूक्रेन में फंसे 198 बच्चे वापिस लाये गए. अभी भी हिमाचल के 249 बच्चे वहां फंसे हैं. कुल 53 बच्चे खरकीव में हैं. 249 में से 163 से सम्पर्क हो चुका है. सीएम ने सदन में दी जानकारी.
12:12 March 03
सदन में बागवानी का मुद्दा उठा
सवाल पूछने वापिस सदन में आये माकपा विधायक राकेश सिंघा.
सिंघा ने सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी सौ फीसदी करने और बाहर के देशों से आने वाले सस्ते सेब के कारण प्रभावित हो रही हिमाचल के बागवानी का मामला उठाया. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस विषय को सीएम ने भी केंद्र के समक्ष रखा है.
11:53 March 03
सीएम प्रश्नकाल के बाद सदन में रखेंगे आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट
विपक्ष के सभी सदस्य सदन से बाहर, लेकिन अपना सवाल पूछने के लिए सदन में आये कांग्रेस विधायक लखविंदर राणा. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक ट्यूबवेल को कृषि विभाग से जल शक्ति विभाग में शिफ्ट करने का मामला उठाया. जलशक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर ने भरोसा दिया कि ट्यूबवेल को जलशक्ति विभाग के अधीन ले लिया जाएगा. सीएम प्रश्नकाल के बाद सदन में रखेंगे आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट
11:39 March 03
विपक्ष पर निशाना
सीएम जयराम ने विपक्ष के वॉकआउट को बताया दुखद. सीएम ने कहा कि जो कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी, आज उसे सदन में नारे लगाने के लिए माकपा विधायक की मदद लेनी पड़ी.
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के लिए बहुत लाभ दिए हैं. NPS कर्मचारियों को शांतिपूर्ण तरीके से बात करनी चाहिए. सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. तरीके से सारे काम होने चाहिए.
OPS हिमाचल में 2003 में लागू हुआ, उस समय वीरभद्र सिंह की सरकार थी. राजस्थान में OPS लागू करने का ऐलान हुआ, लेकिन कब देंगे, कैसे देंगे ये अभी तय नहीं है.
11:19 March 03
विपक्ष का सदन से वॉकआउट
शोर शराबे के बीच जारी है प्रश्नकाल.
बैजनाथ के विधायक मुलख राज ने किया अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों के खाली पदों से जुड़ा सवाल.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिया जवाब.
विपक्ष का सदन से वॉकआउट.
11:13 March 03
शुरू हुआ प्रश्नकाल
शोर शराबे के बीच शुरू हुआ प्रश्नकाल. माकपा विधायक राकेश सिंघा भी आए वेल में, कांग्रेस सदस्यों के साथ कर रहे नारेबाजी. करसोग के विधायक हीरा लाल ने किया था स्कूलों में खाली पदों से जुड़ा सवाल.
11:13 March 03
स्पीकर ने खारिज किया स्थगन प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की आवाज दबाई जा रही है.
सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा.
वेल में आये विपक्ष के सदस्य
विपक्ष कर रहा वेल में आकर नारेबाजी
स्पीकर कह रहे हैं कि पेंशन पर स्थगन प्रस्ताव आया था विपक्ष का, लेकिन जब सदन में ऐसे विषय पर चर्चा सम्भव हो तो उस प्रस्ताव का मतलब नहीं बनता.
स्पीकर ने खारिज किया स्थगन प्रस्ताव.
11:04 March 03
सदन में हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा. NPS कर्मचारियों के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा.
10:50 March 03
विधानसभा की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का आज छठा दिन है.
17:06 March 03
विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित.
12:32 March 03
अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है: जयराम
हिमाचल सरकार ने विधानसभा में अपनी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की.
सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है.
प्रति व्यक्ति आय जो पहले एक लाख 83 हजार थी, अब 201814 लाख हुई प्रति व्यक्ति आय.
12:16 March 03
यूक्रेन में हिमाचल के 249 बच्चे वहां फंसे हैं
यूक्रेन में फंसे 198 बच्चे वापिस लाये गए. अभी भी हिमाचल के 249 बच्चे वहां फंसे हैं. कुल 53 बच्चे खरकीव में हैं. 249 में से 163 से सम्पर्क हो चुका है. सीएम ने सदन में दी जानकारी.
12:12 March 03
सदन में बागवानी का मुद्दा उठा
सवाल पूछने वापिस सदन में आये माकपा विधायक राकेश सिंघा.
सिंघा ने सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी सौ फीसदी करने और बाहर के देशों से आने वाले सस्ते सेब के कारण प्रभावित हो रही हिमाचल के बागवानी का मामला उठाया. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस विषय को सीएम ने भी केंद्र के समक्ष रखा है.
11:53 March 03
सीएम प्रश्नकाल के बाद सदन में रखेंगे आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट
विपक्ष के सभी सदस्य सदन से बाहर, लेकिन अपना सवाल पूछने के लिए सदन में आये कांग्रेस विधायक लखविंदर राणा. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक ट्यूबवेल को कृषि विभाग से जल शक्ति विभाग में शिफ्ट करने का मामला उठाया. जलशक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर ने भरोसा दिया कि ट्यूबवेल को जलशक्ति विभाग के अधीन ले लिया जाएगा. सीएम प्रश्नकाल के बाद सदन में रखेंगे आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट
11:39 March 03
विपक्ष पर निशाना
सीएम जयराम ने विपक्ष के वॉकआउट को बताया दुखद. सीएम ने कहा कि जो कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी होती थी, आज उसे सदन में नारे लगाने के लिए माकपा विधायक की मदद लेनी पड़ी.
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के लिए बहुत लाभ दिए हैं. NPS कर्मचारियों को शांतिपूर्ण तरीके से बात करनी चाहिए. सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. तरीके से सारे काम होने चाहिए.
OPS हिमाचल में 2003 में लागू हुआ, उस समय वीरभद्र सिंह की सरकार थी. राजस्थान में OPS लागू करने का ऐलान हुआ, लेकिन कब देंगे, कैसे देंगे ये अभी तय नहीं है.
11:19 March 03
विपक्ष का सदन से वॉकआउट
शोर शराबे के बीच जारी है प्रश्नकाल.
बैजनाथ के विधायक मुलख राज ने किया अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षकों के खाली पदों से जुड़ा सवाल.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिया जवाब.
विपक्ष का सदन से वॉकआउट.
11:13 March 03
शुरू हुआ प्रश्नकाल
शोर शराबे के बीच शुरू हुआ प्रश्नकाल. माकपा विधायक राकेश सिंघा भी आए वेल में, कांग्रेस सदस्यों के साथ कर रहे नारेबाजी. करसोग के विधायक हीरा लाल ने किया था स्कूलों में खाली पदों से जुड़ा सवाल.
11:13 March 03
स्पीकर ने खारिज किया स्थगन प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की आवाज दबाई जा रही है.
सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा.
वेल में आये विपक्ष के सदस्य
विपक्ष कर रहा वेल में आकर नारेबाजी
स्पीकर कह रहे हैं कि पेंशन पर स्थगन प्रस्ताव आया था विपक्ष का, लेकिन जब सदन में ऐसे विषय पर चर्चा सम्भव हो तो उस प्रस्ताव का मतलब नहीं बनता.
स्पीकर ने खारिज किया स्थगन प्रस्ताव.
11:04 March 03
सदन में हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा. NPS कर्मचारियों के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा.
10:50 March 03
विधानसभा की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का आज छठा दिन है.